संतरागाक्षी-चेन्नई व शालीमार-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिसंबर से-चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे ने संतरागाक्षी से चेन्नई और शालीमार से जयपुर दो साप्ताहित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसमें संतरागाक्षी-चेन्नई ट्रेन तीन दिसंबर-17 से 26 फरवरी-18 तक चलेगी. जबकि शालीमार-जयपुर ट्रेन 4 दिसंबर से 28 फरवरी-18 तक चलेगी. दपूरे द्वारा जारी पत्र के मुताबिक संतरागाक्षा-चेन्नई ट्रेन (02841) ट्रेन संतरागाक्षी स्टेशन से 12.40 बजे हर रविवार खुलेगी और दूसरे दिन 15.20 बजे चेन्नई पहुंचेगी. जबकि वापसी में चेन्नई-संतरागाक्षी (02842) ट्रेन चेन्नई स्टेशन से हर सोमवार 18.20 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 23.30 बजे संतरागाक्षी पहुंचेगी. यह ट्रेन खड़गपुर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड, विशाखापटनम स्टेशनों पर रुकेगी. जबकि शालीमार-जयपुर सप्ताहिक ट्रेन शालीमार-जयपुर ट्रेन (08061) ट्रेन शालीमार स्टेशन से 20.20 बजे हर सोमवार खुलेगी और बुधवार को 6.35 बजे जयपुर पहुंचेगी. जबकि वापसी में जयपुर-शालीमार (08062) ट्रेन जयपुर स्टेशन से प्रत्येक बुधवार 12.45 बजे खुलेगी और दूसरे दिन 23.20 बजे शालीमार पहुंचेगी. यह ट्रेन टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगड़ा, रायगढ़ आदि स्टेशनों पर रुकेगी.
Advertisement
संतरागाक्षी-चेन्नई व शालीमार-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिसंबर से-
संतरागाक्षी-चेन्नई व शालीमार-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिसंबर से-चक्रधरपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे ने संतरागाक्षी से चेन्नई और शालीमार से जयपुर दो साप्ताहित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसमें संतरागाक्षी-चेन्नई ट्रेन तीन दिसंबर-17 से 26 फरवरी-18 तक चलेगी. जबकि शालीमार-जयपुर ट्रेन 4 दिसंबर से 28 फरवरी-18 तक चलेगी. दपूरे द्वारा जारी पत्र के मुताबिक संतरागाक्षा-चेन्नई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement