सारंडा को लेकर केंद्र को सौंपा गया नया डेवलपमेंट प्लान

इको सिस्टम को विकसित करने की है तैयारी जंगल को घना व जानवरों के रहने लायक बनाने का भी प्लान है जमशेदपुर : सारंडा के विकास को लेकर एक नया डेवलपमेंट प्लान तैयार किया है. सबसे बड़े साल के इस जंगल को बचाने के साथ ही पूरे इको सिस्टम को विकसित करने के लिए यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2017 6:24 AM

इको सिस्टम को विकसित करने की है तैयारी

जंगल को घना व जानवरों के रहने लायक बनाने का भी प्लान है
जमशेदपुर : सारंडा के विकास को लेकर एक नया डेवलपमेंट प्लान तैयार किया है. सबसे बड़े साल के इस जंगल को बचाने के साथ ही पूरे इको सिस्टम को विकसित करने के लिए यह प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत जंगल के अतिक्रमण को हटाने के साथ ही वनवासी हैं, उसके कल्याण की योजना बनायी गयी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के कार्यकाल के
दौरान इसके विकास के लिए जो प्लान तैयार किया गया था, उसी का अध्ययन कर प्लान बनाया गया है. इसके तहत वनवासियों के रोजगार व जंगल पर उनकी निर्भरता को कम करना, लौह अयस्क खदानों के साथ ही वहां के पानी को भी निर्मल बनाने की योजना है. साथ ही जंगल को घना बनाने को लेकर भी प्लान तैयार किया गया है.
डेवलपमेंट प्लान को लेकर सारे विभाग साथ काम कर रही है : आरसीसीएफ
कोल्हान के आरसीसीएफ एसके गुप्ता ने बताया कि डेवलमेंट प्लान को लेकर कॉरपोरेट सेक्टर और सभी सरकारी विभाग संयुक्त रूप से काम करेंगे. इसके प्लान की मंजूरी मिलने के बाद काम में गति आयेगी, जिसको सरकार को सौंप दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version