जमशेदपुर : टाटा मुख्य अस्पताल( टीएमएच) में शुल्क वृद्धि के खिलाफ 17 नवंबर को जनरल अॉफिस गेट को जाम कर बंद कर दिया जायेगा. धरना पर तब तक बैठेंगे जब तक शुल्क वृद्धि वापस नहीं ली जाती है. इस दौरान गेट की तालाबंदी भी की जायेगी. जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पूर्व में शुल्क वृद्धि के मुद्दे पर धरना दिया गया था.
धरना में मंत्री सरयू राय, सांसद विद्युत वरण महतो, महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार समेत विभिन्न दलों अौर संगठनों के लोग शामिल हुए थे. तब टाटा स्टील द्वारा बताया गया था कि फिलहाल पांच हजार रुपये ही शुल्क लिये जा रहे हैं. मांग पूरी करने को लेकर प्रबंधन को एक माह का समय दिया गया, लेकिन मांग पूरी नहीं हुई.
अब भी आइसीयू-सीसीयू में 20 हजार रुपये जबकि तत्काल (इमरजेसी) शुल्क 500 रुपये लिये जा रहे हैं. श्री सिंह ने कहा कि इमरजेंसी का शुल्क पूर्व की तरह ही होना चाहिए. इमरजेंसी में टीएमएच की हरेक सेवा की शुल्क तालिका लगायी जानी चाहिये. आइसीयू-सीसीयू में भर्ती की दर नये सिरे से निर्धारण करना चाहिये.