प्लांट थ्री में डेढ़ घंटे उत्पादन बंद रखा

अवकाश समायोजन पर नाराजगी जमशेदपुर : मतदान के दिन दिये गये सार्वजनिक अवकाश (वेतन सहित) की जगह साप्ताहिक अवकाश के दिन काम करवाये जाने को लेकर टाटा मोटर्स में रविवार को कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया. टाटा मोटर्स के प्लांट थ्री में सुबह करीब डेढ़ घंटे तक कर्मचारियों ने उत्पादन बंद कर दिया. डिपार्टमेंटल हेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2014 5:34 AM

अवकाश समायोजन पर नाराजगी

जमशेदपुर : मतदान के दिन दिये गये सार्वजनिक अवकाश (वेतन सहित) की जगह साप्ताहिक अवकाश के दिन काम करवाये जाने को लेकर टाटा मोटर्स में रविवार को कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया. टाटा मोटर्स के प्लांट थ्री में सुबह करीब डेढ़ घंटे तक कर्मचारियों ने उत्पादन बंद कर दिया. डिपार्टमेंटल हेड व यूनियन के पदाधिकारियों के समझाने के बावजूद कर्मचारी अड़े रहे.

महाप्रबंधक मोहन कुमार, प्रमोद कुमार, राजीव श्रीवास्तव व यूनियन के महामंत्री चंद्रभान सिंह ने बाद में कर्मचारियों से बात की और उन्हें समझाकर लाइन चालू करवाया. चंद्रभान सिंह ने कहा कि सोमवार को इस मुद्दे पर प्रबंधन से बात होगी. यूनियन ने प्रबंधन से बात की तो कहा गया कि यह मुद्दा सिर्फ जमशेदपुर प्लांट से संबंधित नहीं है इसलिए हेड क्वार्टर से मार्गदर्शन लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version