विरोध के बीच सुधा मोहन बनी एसोसिएशन की सदस्य

जमशेदपुर : कदमा आंध्रा एसोसिएशन स्कूल कमेटी में सुधा मोहन को कॉप्ट कर सदस्य बनाने के बाद अंतर्विरोध शुरू हो गया है. विरोध कर रहे सदस्यों का तर्क है कि इसके पूर्व कॉप्ट कर मेंबर बनाये गये अनिल कुमार एसोसिएशन की एक भी बैठक में शामिल नहीं हुए, इस तरह सुधा मोहन भी बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2014 5:35 AM

जमशेदपुर : कदमा आंध्रा एसोसिएशन स्कूल कमेटी में सुधा मोहन को कॉप्ट कर सदस्य बनाने के बाद अंतर्विरोध शुरू हो गया है. विरोध कर रहे सदस्यों का तर्क है कि इसके पूर्व कॉप्ट कर मेंबर बनाये गये अनिल कुमार एसोसिएशन की एक भी बैठक में शामिल नहीं हुए, इस तरह सुधा मोहन भी बैठक में शामिल होंगी इसकी क्या गारंटी है.

जबकि एसोसिएशन के रूटिन कार्यो में महिलाओं का कोई काम नहीं है. इसके बाद एसोसिएशन ने अनिल कुमार को बैठक में शामिल नहीं होने के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

गौरतलब हो कि तीन दिन पूर्व एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक में भारी विरोध के बाद सुधा मोहन के कॉप्ट कर मेंबरशिप दे दिया गया. सुधा मोहन जमशेदपुर आंध्र महिला समिति की अध्यक्ष हैं. पी भानुमूर्ति की नेतृत्व वाली टीम ने वोटिंग के तहत सुधा मोहन को मेंबरशिप देने पर सहमति दी. इसके बाद संस्था के सचिव ओएसपी राव ने सुधा मोहन को कमेटी में मेंबर कॉप्ट कर चुने जाने के संबंध में पत्र जारी किया.

सुधा मोहन को मेंबर नहीं बनाने के लिए उपाध्यक्ष के श्रीनिवास राव, उपाध्यक्ष पीवीटी राव, संयुक्त सचिव अंगरेजी मीडियम पी उमा महेश्वर राव, आंध्रा स्कूल हिंदी मीडियम के कमेटी मेंबर के राम जोगा राव, आंध्रा एसोसिएशन के कमेटी मेंबर के प्रभाकर राव ने विरोध जताया था.

Next Article

Exit mobile version