साउथ बिहार एक्सप्रेस में पकड़ा गया शातिर चोर
जमशेदपुर. साउथ बिहार में टीटीइ और आरपीएफ की मदद से यात्री के रूप में सफर कर रहे एक शातिर चोर रविवार को पकड़ा गया. एके राय नाम के युवक की बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी के कई मोबाइल फोन, रेलवे का कंबल, चादर आदि समान बरामद किया. युवक को आरपीएफ को […]
जमशेदपुर. साउथ बिहार में टीटीइ और आरपीएफ की मदद से यात्री के रूप में सफर कर रहे एक शातिर चोर रविवार को पकड़ा गया. एके राय नाम के युवक की बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी के कई मोबाइल फोन, रेलवे का कंबल, चादर आदि समान बरामद किया. युवक को आरपीएफ को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर से राजेंद्रनगर (पटना) जा रही साउथ बिहार एक्सप्रेस के कोच बी -3 में बर्थ नंबर 9, 10 और 11 पर एक ही पीएनआर नंबर पर एक महिला, एक बुजुर्ग और एक युवक (एके राय)का टिकट था. युवक सोने की चेन, कीमती जूता पहना हुआ था. वेशभूषा से उस पर चोर होने का शक नहीं किया जा सकता था.
ट्रेन के चक्रधरपुर पहुंचने पर वह युवक बर्थ नंबर 60 पर जाकर बैठ गया. वहां बैठे एक यात्री का थोड़ी देर में मोबाइल गायब हो गया. जबकि उस समय कोई दूसरा यात्री या हॉकर नहीं पहुंचा था. जिस यात्री का मोबाइल फोन गायब हुआ उसने आरपीएफ को पूरी घटना की जानकारी दी. जिसके बाद आरपीएफ ने एके राय के बैग की तलाशी ली. तलाशी के दौरान उसके बैग से रेलवे का समान और कई मोबाइल मिले. इसके युवक को हिरासत में ले लिया.