नवनियुक्त कनीय अभियंता का बढ़ाया जाये बेसिक ग्रेड पे
जमशेदपुर. निर्मल गेस्ट हाउस में रविवार को झारखंड डिप्लोमा संघ की बैठक हुई. इसमें संघ के पूर्व महामंत्री उमेश सिंह ने कहा कि जेइ (कनीय अभियंता) एकजुट हों, तभी कल्याण होगा. साथ ही संघ को वटवृक्ष बताते हुए उसे मजबूत करने का सुझाव दिया. श्री सिंह ने कहा कि संघ मजबूत रहेगा, तभी सरकार समय […]
जमशेदपुर. निर्मल गेस्ट हाउस में रविवार को झारखंड डिप्लोमा संघ की बैठक हुई. इसमें संघ के पूर्व महामंत्री उमेश सिंह ने कहा कि जेइ (कनीय अभियंता) एकजुट हों, तभी कल्याण होगा. साथ ही संघ को वटवृक्ष बताते हुए उसे मजबूत करने का सुझाव दिया. श्री सिंह ने कहा कि संघ मजबूत रहेगा, तभी सरकार समय पर बात सुनेगी और काम करेगी.
उन्होंने जेइ के लिए शैक्षणिक योग्यता को मैट्रिक से बढ़ाकर इंटर करने से हुई विसंगती के भी दूर होने का दावा किया. वहीं पूर्व महामंत्री रामजी यादव ने जेइ संवर्ग के लिए 4800 ग्रेड पे की मांग उठायी. इसपर संघ के सभी सदस्यों ने ताली बजाकर अपनी सहमति प्रदान की.
इ धनंजय कुमार को शो-कॉज का मुद्दा भी बैठक में उठा : बैठक में वाट्सएप द्वारा संघ की मांग को आदान-प्रदान करने के आरोप में संघ के क्षेत्रीय सचिव इ धनंजय कुमार को शो-कॉज का मुद्दा कई बार प्रमुखता से उठा. मालूम हो कि वाट्स अप में 183 सदस्यों का हस्ताक्षर के साथ इंजीनियरों के डिमांड भेजने से यह शो-कॉज हुआ था.