स्टेशन के स्टॉलों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
रेल एसपी ने सभी थानेदारों को सौंपा टास्क, स्टॉल संचालकों को पुलिस करेगी प्रेरित जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर चोरी व आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए रेल पुलिस स्टॉल संचालकों को सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित करेगी. इसके लिए रेल पुलिस स्टॉल संचालकों के साथ बैठक भी करेगी. जमशेदपुर जिला के […]
रेल एसपी ने सभी थानेदारों को सौंपा टास्क, स्टॉल संचालकों को पुलिस करेगी प्रेरित
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर चोरी व आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए रेल पुलिस स्टॉल संचालकों को सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रेरित करेगी. इसके लिए रेल पुलिस स्टॉल संचालकों के साथ बैठक भी करेगी. जमशेदपुर जिला के प्रभारी रेल एसपी प्रशांत आनंद ने टाटानगर रेल थाना प्रभारी को इसके लिए पहल करने को कहा है.
एसपी प्रशांत आनंद ने कहा कि इससे अपराध में कमी आयेगी और पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी. 6 नवंबर को आरपीएफ प्रभारी एमके सिंह और वाणिज्य निरीक्षक शंकर झा ने स्टॉल संचालकों के साथ बैठक कर चोरी, छिनतई, नशाखुरानी की घटनाओं को रोकने के अलावा स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों, लावारिस सामानों की सूचना देने के लिए उन्हें प्रेरित किया था.