चेयरमैन, कोषाध्यक्ष व चार महिलाएं निर्विरोध
सचिव पद पर विश्वजीत तिवारी जीते जमशेदपुर : मंगलवार को दि इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्टस (आइएसडब्ल्यूपी ) को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में सचिव पद पर विश्वजीत तिवारी (114 मत) विजयी हुए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी दानी शंकर तिवारी को (82 मत) 32 मतों से हराया. जबकि चेयरमैन के पद पर प्रदीप कुमार ओझा और कोषाध्यक्ष […]
सचिव पद पर विश्वजीत तिवारी जीते
जमशेदपुर : मंगलवार को दि इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्टस (आइएसडब्ल्यूपी ) को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी चुनाव में सचिव पद पर विश्वजीत तिवारी (114 मत) विजयी हुए. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी दानी शंकर तिवारी को (82 मत) 32 मतों से हराया. जबकि चेयरमैन के पद पर प्रदीप कुमार ओझा और कोषाध्यक्ष पद पर जगदीश चंद्र महतो सहित चार महिलाएं कमेटी मेंबर पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुईं. जबकि महिलाओं के लिए आरक्षित चार अन्य पद पर किसी महिला प्रत्याशी के नामांकन नहीं करने से पद रिक्त रह गया.
सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव की देखरेख में तार कंपनी स्थित सोसाइटी कार्यालय में चुनाव संपन्न हुआ. मतदान सुबह 9 से शाम 4 बजे तक हुआ. सोसाइटी की नयी टीम का कार्यकाल पांच वर्षों (2017 – 22 ) का होगा. सोसाइटी के नये एक्ट के तहत कमेटी मेंबर के 12 में 8 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
चुनाव परिणाम
चेयरमैन : प्रदीप कुमार ओझा (निर्विरोध निर्वाचित)
सचिव : विश्वजीत तिवारी, (114 मत, विजयी), दानी शंकर तिवारी को (82 मत, हारे)
कोषाध्यक्ष : जगदीश चंद्र महतो (निर्विरोध निर्वाचित)
कमेटी मेंबर पद पर निर्विरोध
ईशा चक्रवर्ती, नामशी केराई, निरोशा कुमारी, मोमिता डे
कमेटी मेंबर : किसे कितने मत मिले
निरंजन सिंह : (126 मत, विजयी)
सुरेंद्र प्रसाद (100 मत, विजयी)
संतोष कुपाल (97 मत, विजयी)
निशित निरंजन मिश्रा (97 मत, विजयी)
दिनेश प्रसाद सिंह (72 मत, हारे)
बी प्रसाद नायक (64 मत, हारे)
रमेश कुमार साहू (64 मत, हारे)
राजेंद्र कुमार (61 मत, हारे)
शरद कुमार मिश्रा (64 मत, हारे)
कुल सदस्य 211
मतदान किया 197
चार पद रिक्त