Advertisement
चोरों ने गैस कटर से एटीएम काट 7.5 लाख उड़ाये
साकची शीतला मंदिर जमशेदपुर : साकची शीतला मंदिर के पीछे स्थित एसबीआइ के एटीएम काउंटर में मशीन के सामने की शीट (जिसके अंदर रुपये रहते हैं) को काट कर साढ़े सात लाख से अधिक रुपये की चोरी कर ली गयी. घटना को सोमवार की रात 12 बजे के बाद और सुबह चार बजे के पहले […]
साकची शीतला मंदिर
जमशेदपुर : साकची शीतला मंदिर के पीछे स्थित एसबीआइ के एटीएम काउंटर में मशीन के सामने की शीट (जिसके अंदर रुपये रहते हैं) को काट कर साढ़े सात लाख से अधिक रुपये की चोरी कर ली गयी. घटना को सोमवार की रात 12 बजे के बाद और सुबह चार बजे के पहले अंजाम दिया गया. चोरों ने एटीएम के सामने की शीट को पहले चौक से मार्क किया, फिर गैस कटर से काट कर घटना को अंजाम दिया. एटीएम काउंटर में कोई सिक्यूरिटी गार्ड नहीं था.
घटना की जांच में जुटी साकची पुलिस ने एटीएम काउंटर के पीछे हाइकोर्ट के जज के घर के बाहर और मैदान के सामने एक चिकित्सक के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. कैमरे में कुछ संदिग्ध की तसवीरें हाथ लगी है. चोरों द्वारा घटना में बाइक तथा एक बड़े वाहन (कार-टेंपो) का इस्तेमाल करने की बात सामने आ रही है. सूचना पाकर एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी चोरों ने दरवाजे के सामने के एटीएम को छोड़ बगल वाले एटीएम को निशाना बनाया, जो सड़क से दिखाई नहीं देता था ताकि वे घटना को आसानी से अंजाम दे सकें.
एटीएम काउंटर की मशीन को काटकर साढ़े सात लाख से अधिक राशि की निकासी की गयी है. बाहर से आये गिरोह ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस शीतला मंदिर की तरफ जाने वाले हर मार्ग पर लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है.
अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम.
शटर गिराकर दिया घटना को अंजाम
पुलिस की जांच में बात सामने आयी है कि एटीएम काउंटर के अंदर बीती रात घुसे चोरों ने शटर गिराकर घटना को अंजाम दिया है. शटर बंद रहने के कारण वहां से गुजरने वालों को कोई भनक नहीं लगी. घटना को अंजाम देने के बाद बाहर निगरानी कर गिरोह के दूसरे सदस्यों का सिग्नल मिलने के बाद शटर उठा चोर बाहर निकले फिर शटर गिरा कर चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement