फंदे से लटका शव बरामद
जमशेदपुर : काशीडीह लाइन नंबर 13, मकान नंबर 390 ए निवासी अमित कुमार उर्फ पवन का फंदे से लटका शव उसके घर से पुलिस ने बरामद किया है. आशंका जतायी जा रही है कि अमित ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की है. हालांकि शव पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने […]
जमशेदपुर : काशीडीह लाइन नंबर 13, मकान नंबर 390 ए निवासी अमित कुमार उर्फ पवन का फंदे से लटका शव उसके घर से पुलिस ने बरामद किया है. आशंका जतायी जा रही है कि अमित ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की है. हालांकि शव पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अमित को फंदे से लटका देख पत्नी सुमन बार-बार बेहोश हो जा रही थी. अमित को दो बेटे हैं.
बड़ा बेटा तीन साल का और छोटा दो वर्ष का है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो जायेगा. त्नदो दिन पहले पत्नी से हुआ था झगड़ा : पुलिस के मुताबिक अमित का संपत्ति विवाद चल रहा था. उसका बड़ा भाई ने पास की जमीन बर्मामाइंस के बमभोला सिंह को बेच दी है. अमित अपने परिवार का भरण पोषण भाड़ेदार से मिलने वाले किराये की राशि (3000 रुपये)से कर रहा था. आर्थिक तंगी के कारण दो दिनों पूर्व अमित का पत्नी से झगड़ा हुआ. अमित ने पत्नी को बच्चों संग मायके भेज दिया. सोमवार की शाम साढ़े चार बजे अमित की पत्नी मानगो से काशीडीह अपने घर लौटी. पत्नी ने दरवाजा बंद पाया. कमरे के अंदर से बदबू आने पर सुमन (अमित की पत्नी) ने शोर मचाया. इसके बाद पुलिस को खबर दी गयी.
त्नघर का पानी-बिजली था बंद : परिवार के लोगों के मुताबिक आर्थिक तंगी के कारण अमित के घर का पानी और बिजली आपूर्ति नहीं हो रही थी. अंधेरे में अमित अपने परिवार संग रहता था.