बड़े मॉल व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ने प्लास्टिक से किया तौबा

जमशेदपुर : शहर के बड़े मॉल व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ने प्लास्टिक से तौबा कर लिया है. बिग बाजार में प्लास्टिक की बैग की जगह कपड़े का थैला रखा गया है. इसी तरह बाजार कोलकाता ने भी प्लास्टिक का इस्तेमाल को बंद कर दिया है. कई दुकानदारा ग्राहकों के प्लास्टिक बैग देने के अनुरोध को खारिज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 5:31 AM

जमशेदपुर : शहर के बड़े मॉल व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ने प्लास्टिक से तौबा कर लिया है. बिग बाजार में प्लास्टिक की बैग की जगह कपड़े का थैला रखा गया है. इसी तरह बाजार कोलकाता ने भी प्लास्टिक का इस्तेमाल को बंद कर दिया है. कई दुकानदारा ग्राहकों के प्लास्टिक बैग देने के अनुरोध को खारिज कर रहे है. लोगों से अपना बैग लाने की अपील की जा रही है.

विकल्प पर ध्यान दे रहे हैं : शैलेंद्र जुगसलाई के व्यापारी शैलेंद्र शाह ने बताया कि वे लोग भी चाहते हैं कि पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं हो. इसको रोकने के लिए हम लोग जरूर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन इसका कोई विकल्प नहीं आया है. जो है, वह महंगा है.
ग्राहक सामान नहीं लेते : रामाकांत. जुगसलाई के व्यापारी रामाकांत शाह ने बताया कि पॉलीथिन अगर नहीं दिया जाता है तो ग्राहक सामान तक नहीं लेते हैं. जूट का झोला महंगा है, क्या ग्राहक झोला का भी दाम देंगे कि पॉलिथीन का भी उपयोग किया जा सकता है.
हमें जानकारी भी नहीं है : आशीष बिष्टुपुर बाजार के दुकानदार आशीष कुमार ने बताया कि उनको यह जानकारी तक नहीं है कि पॉलीथिन बैन हो चुका है. अगर ऐसा है तो क्या करेंगे, यह सोचना होगा. लेकिन अब तक हमको कोई ऐसी जानकारी नहीं है.
ठोंगा का ऑर्डर दिया है : समर. बिष्टुपुर के दुकानदार समर सेन ने बताया कि ठोंगा बनाने का ऑर्डर दे दिया है. इसकी जानकारी पहले मिल चुकी थी. विकल्पों की तलाश कर रहे हैं और पॉलीथिन नहीं देने के लिए हम लोग भी संकल्पित हैं.

Next Article

Exit mobile version