कंपनी कहां तक सुविधाएं देगी, बताये
उपायुक्त व प्रशासनिक अधिकारियों से पानी, बिजली, बाजार और साफ-सफाई को लेकर बैठक, बोले सरयू जनता को बेहतर सुविधा देने को तत्पर है सरकार जमशेदपुर : टाटा स्टील और जुस्को को यह बताना चाहिए कि कहां तक उनकी हद है और कहां तक वे लोगों को नागरिक सुविधाएं दे सकते हैं. अन्य इलाकों को राज्य […]
उपायुक्त व प्रशासनिक अधिकारियों से पानी, बिजली, बाजार और साफ-सफाई को लेकर बैठक, बोले सरयू
जनता को बेहतर सुविधा देने को तत्पर है सरकार
जमशेदपुर : टाटा स्टील और जुस्को को यह बताना चाहिए कि कहां तक उनकी हद है और कहां तक वे लोगों को नागरिक सुविधाएं दे सकते हैं. अन्य इलाकों को राज्य सरकार नागरिक सुविधाएं देगी. इसके लिए उपायुक्त अमित कुमार को राज्य के मंत्री सरयू राय ने अधिकृत किया है. जिसके तहत कहा गया है कि वे लोग नागरिक सुविधा को और बेहतर करना चाहते है. लेकिन सिर्फ कुछ एरिया तक इसको सीमित नहीं किया जा सकता है. जनता को सुविधाएं देने का काम सरकार का है और सरकार देने को राजी है, लेकिन टाटा स्टील और जुस्को को यह साफ करना चाहिए कि कहां तक वे लोगों को सुविधाएं दे सकते हैं. श्री राय सर्किट हाउस में उपायुक्त अमित कुमार समेत मानगो और जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी से लेकर बिजली और पीएचइड़ी के कार्यपालक अभियंता के साथ गुरुवार काे बैठक कर रहे थे.
बाजारों का सर्वे करेगा जमशेदपुर अक्षेस, स्थिति में होगी सुधार. श्री राय ने बाजारों की स्थिति पर गंभीर चिंता जतायी. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाजारों का सर्वे जमशेदपुर अक्षेस करेगा. बाजारों में टाटा स्टील लगान वसूलती है और 5 फीसदी रखकर सरकार को जमा करती है. वहां पानी और शौचालय की दिक्कत है जबकि सड़क तक नहीं बन रहा है. इसको दुरुस्त करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि नगर विकास विभाग नये सिरे से बाजार बनाया जा रहा है. इसके लिए सरकार के स्तर पर लांग टर्म प्लान है. लेकिन शार्ट टर्म प्लान पर भी काम किया जा रहा है.
सोनारी में सब स्टेशन बनेगा, मानगो में बिजली पानी को और बेहतर करेंगे
मंत्री सरयू राय ने बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. इसके तहत यह बताया गया कि बालीगुमा ग्रिड से पूरे मानगो के इलाके को जोड़ दिया जायेगा. इसके बाद लोड भी कम हो जायेगा और बिजली भी बेहतर हो जायेगी. एलटी व एचटी लाइन को दुरुस्त किया जा रहा है. इसके अलावा सोनारी में एक और सब स्टेशन बनाया जायेगा. श्री राय ने कहा कि मानगो में बालीगुमा के पास एक टंकी बनाकर सुकना बस्ती, गौड़गोड़ा, बगान एरिया समेत आसपास के छूटे इलाके में जलापूर्ति शुरू की गयी है.
चूंकि टंकी जहां बननी है, वहां और सरना स्थल बन चुका है, इस कारण नया साइट खोजा जा रहा है. दूसरा साइट मानगो के गांधी मैदान को रखा गया था, लेकिन लोगों का कहना है कि एक मात्र जगह है, जहां खुला मैदान है, इस कारण उसके साइट को भी बदला जाना है. इसको देखते हुए नया साइट को तत्काल फाइनल करने को कहा गया है ताकि दोनों स्थानों पर 6.50 लाख गैलन पानी की क्षमता वाले टंकी का निर्माण किया जा सके.