सुधीर-कन्हैया समेत छह पर आरोप गठित
जमशेदपुर : उपेंद्र सिंह के सहयोगी अमित राय की हत्या के आरोपी सुधीर दूबे, कन्हैया सिंह, संजीव गोराई, अजीत मंडल, मोहन यादव व संजय सोना के खिलाफ एडीजे-5 की कोर्ट ने आरोप गठित कर दिया है. अब मामले की सुनवाई सेशन कोर्ट में होगी. गौरतलब है कि अमित राय की हत्या 6 नवंबर 2016 को […]
जमशेदपुर : उपेंद्र सिंह के सहयोगी अमित राय की हत्या के आरोपी सुधीर दूबे, कन्हैया सिंह, संजीव गोराई, अजीत मंडल, मोहन यादव व संजय सोना के खिलाफ एडीजे-5 की कोर्ट ने आरोप गठित कर दिया है. अब मामले की सुनवाई सेशन कोर्ट में होगी. गौरतलब है कि अमित राय की हत्या 6 नवंबर 2016 को उसके सोनारी स्थित आवास के बाहर कर दी गयी थी. अमित की हत्या से पूर्व अखिलेश के गुर्गो ने कोर्ट परिसर में झामुमो नेता सह ट्रांसपोर्टर उपेंद्र सिंह की हत्या कर दी थी.
केस डायरी में गड़बड़ी, आइओ को शो-कॉज. केस डायरी में गड़बड़ी को लेकर कृष्णा लोहरा की कोर्ट ने अनुसंधानकर्त्ता एएसआइ जय प्रकाश यादव से स्पष्टीकरण मांगा है. घटना 29 अगस्त 2016 की है. टेंपो चालक (जेएच05एल-2450) के खिलाफ अधिवक्ता देवाशीष दत्ता को धक्का मार कर जख्मी करने का मामला सितारामडेरा थाना में दर्ज किया गया था. नया कोर्ट परिसर के गेट नंबर एक के पास यह घटना घटी थी.