एमजीएम अस्पताल चौक के पास नकद और मोबाइल की छिनतई

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर के पास बीती रात नकद व मोबाइल फोन की छिनतई कर ली गयी. बाइक सवार दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया. सूचना पाकर साकची थाना प्रभारी मदन शर्मा पहुंचे और मामले की छानबीन की. हालांकि इस संबंध में साकची पुलिस को लिखित शिकायत नहीं की गयी है. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 5:19 AM

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल गोलचक्कर के पास बीती रात नकद व मोबाइल फोन की छिनतई कर ली गयी. बाइक सवार दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया. सूचना पाकर साकची थाना प्रभारी मदन शर्मा पहुंचे और मामले की छानबीन की. हालांकि इस संबंध में साकची पुलिस को लिखित शिकायत नहीं की गयी है. जानकारी के अनुसार घटना रात साढ़े ग्यारह बजे की है. घटना के समय युवक-युवती दोनों बाइक से साकची से मानगो की तरफ जा रहे थे.

एमजीएम गोलचक्कर के पास तेज रफ्तार से बाइक सवार दो युवक आये और युवती का बैग छीनकर फरार हो गये. बैग में नकद दस हजार रुपये, एक मोबाइल तथा कुछ दस्तावेज मौजूद थे. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक भुइयांडीह की तरफ फरार हो गये. युवक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
छिनतई मामले में जुटी पुलिस ने चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस को घटना के समय में दो युवकों को तस्वीरें मिली है, लेकिन अंधेरा होने की वजह से तस्वीर साफ नहीं थी. फिलहाल पुलिस घटना में लिखित शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है.

Next Article

Exit mobile version