एनएच 33 के लिए Rs 251 करोड़ आवंटित

जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. मुलाकात में सांसद ने कई विषयों पर सीएम से चर्चा की. एनएच 33 की चर्चा में सांसद की चिंता से मुख्यमंत्री ने सहमति जतायी. मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों के बात करने के बाद सांसद को बताया कि एनएच 33 निर्माण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2017 5:22 AM

जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो ने रांची में मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की. मुलाकात में सांसद ने कई विषयों पर सीएम से चर्चा की. एनएच 33 की चर्चा में सांसद की चिंता से मुख्यमंत्री ने सहमति जतायी. मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों के बात करने के बाद सांसद को बताया कि एनएच 33 निर्माण के लिए 251 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.

यह कार्य अब एनएचएआइ की देखरेख में होगा. इसके लिए सांसद ने मुख्यमंत्री का आभार जताया. सांसद ने मुसाबनी के बंद पड़े अस्पताल को पुनः चालू करने का अनुरोध किया. इस पर मुख्यमंत्री ने पीपीपी मोड पर अस्पताल को संचालित करने के लिए मेडिट्रिना अस्पताल प्रबंधन के प्रस्ताव पर विचार करने व निर्णय लेने का निर्देश स्वास्थ्य सचिव को दिया. राखा काॅपर प्लांट के पुन संचालन के लिए जमीन संबंधी समस्याओं के निदान के लिये 24 नवंबर को बैठक बुलाने की जानकारी मुख्यमंत्री ने दी. मुख्यमंत्री से सांसद की वार्ता के दौरान खान एवं आइटी सचिव सुनील कुमार वर्णवाल भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version