वीपी बीके दास की जगह लेंगे उत्तम सिंह
जमशेदपुर : टाटा स्टील के उपाध्यक्ष आयरन मेकिंग बीके दास की जगह ब्लास्ट फर्नेस के चीफ उत्तम सिंह लेंगे. उनको एक दिसंबर से वीपी आयरन मेकिंग बनाया गया है. एक फरवरी को बीके दास रिटायर होने वाले हैं, जिसकी जगह वह लेंगे. चीफ उत्तम सिंह वर्तमान में आइएल 2 स्तर के अधिकारी हैं, उनको प्रमोशन […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील के उपाध्यक्ष आयरन मेकिंग बीके दास की जगह ब्लास्ट फर्नेस के चीफ उत्तम सिंह लेंगे. उनको एक दिसंबर से वीपी आयरन मेकिंग बनाया गया है. एक फरवरी को बीके दास रिटायर होने वाले हैं, जिसकी जगह वह लेंगे. चीफ उत्तम सिंह वर्तमान में आइएल 2 स्तर के अधिकारी हैं, उनको प्रमोशन देकर आइएल 1 स्तर का बनाया गया है. वे टाटा स्टील के प्रेसिडेंट टीक्यूएम व स्टील बिजनेस आनंद सेन को रिपोर्ट करेंगे. यह पदस्थापन टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने किया है. उत्तम सिंह ने 1992 में जीटी के जरिये टाटा स्टील में इंट्री की. 1998 में एक्सएलआरआइ से मैनेजमेंट प्रोग्राम की शिक्षा ली और ब्लास्ट फर्नेस से कैरियर की शुरुआत की.