ट्यूब डिवीजन में स्टॉक वेरिफिकेशन टीम गठित
जमशेदपुर : टाटा स्टील में स्टॉक के फिजिकल वेरिफिकेशन प्रोसेस को और मजबूत किया जायेगा. इसके तहत ट्यूब डिवीजन के लिए एक टीम गठित की गयी है. इसके लीडर ट्यूब के फाइनांसियल कंट्रोलर सौरभ अग्रवाल, सदस्य इपीए हेड संजय कुमार, हेड आइटी भूपेश कुमार, आरएफएम ओइंद्रिला बनर्जी, मैनेजर इपीए संजय कुमार झा, असिस्टेंट मैनेजर विकास […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील में स्टॉक के फिजिकल वेरिफिकेशन प्रोसेस को और मजबूत किया जायेगा. इसके तहत ट्यूब डिवीजन के लिए एक टीम गठित की गयी है. इसके लीडर ट्यूब के फाइनांसियल कंट्रोलर सौरभ अग्रवाल, सदस्य इपीए हेड संजय कुमार, हेड आइटी भूपेश कुमार, आरएफएम ओइंद्रिला बनर्जी, मैनेजर इपीए संजय कुमार झा, असिस्टेंट मैनेजर विकास कुमार बनाये गये हैं. संयोजक मैनेजर फाइनांस श्रद्धा अग्रवाल होंगी. यह टीम स्टॉक यार्ड, सर्विसेज सेंटर और इपीए सेंटर में स्टॉक का मिलान दस्तावेज और गोदाम से करेगी.