फ्री ट्रेड वेयर हाउसिंग जोन का होगा निर्माण : रवि कुमार
बी टू जी की बैठक में उद्योग निदेशक ने उद्यमियों की सुनीं समस्याएं जमशेदपुर : आदित्यपुर. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में फ्री ट्रेड वेयर हाउसिंग जोन का निर्माण किया जायेगा. दो-तीन दिन में इसकी अधिसूचना जारी हो जायेगी. यह जानकारी उद्योग निदेशक रवि कुमार ने दी. श्री कुमार जियाडा के क्षेत्रीय कार्यालय आयडा में आयोजित इज […]
बी टू जी की बैठक में उद्योग निदेशक ने उद्यमियों की सुनीं समस्याएं
जमशेदपुर : आदित्यपुर. आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में फ्री ट्रेड वेयर हाउसिंग जोन का निर्माण किया जायेगा. दो-तीन दिन में इसकी अधिसूचना जारी हो जायेगी. यह जानकारी उद्योग निदेशक रवि कुमार ने दी. श्री कुमार जियाडा के क्षेत्रीय कार्यालय आयडा में आयोजित इज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत बी टू जी की बैठक में शामिल होने आये थे. उन्होंने बताया कि बी टू जी के तहत आयडा परिसर में आयोजित बैठक में छोटे-बड़े उद्यमियों की समस्याएं सुनी गयी है.
जिसके तहत बिजली व प्रदूषण से संबंधित जितनी भी समस्याएं थी, उसका निदान करने का प्रयास किया गया. बैठक में ऊर्जा सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, जेएसपीसीबी चेयरमैन एके पांडेय, क्षेत्रीय पदाधिकारी सुरेश पासवान, जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक सह डीसी छवि रंजन, जेबीवीएल के जीएम समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
प्रदूषण के 330 मामलों का हुआ निष्पादन : पांडेय. जेएसपीसीबी के चेयरमैन एके पांडेय ने बताया कि प्रदूषण से संबंधित समस्याओं का समाधान दो-तीन दिन में कर लिया जायेगा. झारखंड में 15 दिनों के अंदर 330 मामलों का निष्पादन किया गया है. श्री पांडेय ने बताया कि आदित्यपुर ऑटो कल्सटर द्वारा सीइटीपी का निर्माण किया जा चुका है, लेकिन उद्यमियों द्वारा उसे द्रव्य नहीं दिया जा रहा है. इस कारण वह बेकार पड़ा है. इसे लेकर उद्यमियों की बैठक शीघ्र बुलायी जायेगी.