23 को जांच कमेटी के समक्ष उपस्थित हों हिंदी विभागाध्यक्ष
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ जेपी सिंह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने शनिवार को एक और पत्र जारी किया. इसमें हिन्दी विभागाध्यक्ष को 23 नवंबर को जांच कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है. जांच कमेटी ने कहा […]
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ जेपी सिंह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने शनिवार को एक और पत्र जारी किया. इसमें हिन्दी विभागाध्यक्ष को 23 नवंबर को जांच कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है. जांच कमेटी ने कहा है कि आरोपों में घिरे डॉ जेपी सिंह को पूरे मामले पर अपना पक्ष सभी संबंधित दस्तावेजों के आधार पर प्रस्तुत करना होगा. माना जा रहा है कि नवंबर माह में ही कमेटी अपनी रिपोर्ट दे देगी. मामले की जांच कर रही कमेटी के अध्यक्ष डॉ जेपी मिश्रा ने कहा कि हिन्दी विभागाध्यक्ष को कमेटी के समक्ष पेश होने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे डॉ मिश्रा कीनन स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संबंधित मामले में हिन्दी विभागाध्यक्ष की ओर से अपना पक्ष रखने के बाद ही पूरी सच्चाई का पता चल सकेगा.