बुकिंग में भिड़े आॅन-ड्यूटी कर्मचारी

रेलवे. सुबह 4.30 बजे रणक्षेत्र बना कार्यालय, परेशान रहे यात्री जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के जनरल टिकट केंद्र (बुकिंग) में शनिवार तड़के 4.30 बजे दो कर्मचारी आपस में भिड़ गये. कुछ समय के लिए टिकट केंद्र रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मारपीट में एक बुकिंगकर्मी बीआर मांझी घायल हो गये. उन्हें रेलवे अस्पताल ले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2017 5:31 AM

रेलवे. सुबह 4.30 बजे रणक्षेत्र बना कार्यालय, परेशान रहे यात्री

जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के जनरल टिकट केंद्र (बुकिंग) में शनिवार तड़के 4.30 बजे दो कर्मचारी आपस में भिड़ गये. कुछ समय के लिए टिकट केंद्र रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मारपीट में एक बुकिंगकर्मी बीआर मांझी घायल हो गये. उन्हें रेलवे अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिकी इलाज के बाद डॉक्टरों ने बीआर मांझी को घर भेज दिया. विवाद बुकिंगकर्मी मनोज कुमार व बीआर मांझी के बीच हुआ था. यात्रियों से मूल्य से अधिक वसूली के लिए चर्चित बुकिंग केंद्र के भीतर मारपीट की यह पहली वारदात है.
बुकिंग केंद्र में ड्यूटी रोस्टर, मनपंसद काउंटर व शिफ्ट को लेकर अक्सर विवाद होता रहा है. यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों रेलकर्मियों के बीच विवाद का कारण क्या था. दोनों बुकिंगकर्मी नाइट शिफ्ट में रात 8 बजे ड्यूटी पर आये थे. इनकी ड्यूटी सुबह चार बजे तक थी. ड्यूटी के बाद पैसे का मिलान और सुबह 4 बजे ए शिफ्ट की ड्यूटी में बुकिंग कर्मियों के आने में विलंब की स्थिति में नाइट शिफ्ट के कर्मी रुक जाते है. शनिवार की सुबह भी दोनों कर्मियों की ड्यूटी समाप्त हो गयी थी. रिलीवर के आने से पूर्व यह विवाद हो गया.
झगड़ा सुलझाते रहे कर्मी काउंटर पर लगी लाइन
जमशेदपुर. टिकट केंद्र में दो कर्मियों के साथ हो रही मारपीट से काउंटर पर अफरा-तफरी मच गयी. टिकट लेने लाइन में खड़े यात्री हंगामा मचाते रहे जबकि काउंटर के भीतर कर्मी झगड़ा सुलझाने में लगे हुए थे.

Next Article

Exit mobile version