बड़बिल : नो इंट्री में घुसे हाइवा ने बाइक को रौंदा, दो की मौत

बड़बिल. बड़बिल थानांतर्गत भुसगांव में पार्किंग के निकट जोड़ा-बड़बिल मुख्य मार्ग पर रविवार की दोपहर एक तेज रफ्तार हाइवा ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को चपेट में ले लिया जिससे उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी. घटना के समय उस मार्ग पर बड़े वाहनों की नो एंट्री थी. मृतकों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2017 9:46 AM
बड़बिल. बड़बिल थानांतर्गत भुसगांव में पार्किंग के निकट जोड़ा-बड़बिल मुख्य मार्ग पर रविवार की दोपहर एक तेज रफ्तार हाइवा ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को चपेट में ले लिया जिससे उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी. घटना के समय उस मार्ग पर बड़े वाहनों की नो एंट्री थी. मृतकों की पहचान भद्रक जिला (ओड़िशा) के तलापड़ा निवासी भरत पोलई (27) तथा मुंगेर जिला (बिहार) के शिवकुंड टाउनशिप अंतर्गत धरहरा निवासी शंकर यादव (42) के रूप में हुई है.

शंकर घरों में टाइल्स लगाने का काम करता था, जबकि भरत प्लंबर का काम करता था. मिली जानकारी के अनुसार, भरत और शंकर बाइक (ओडी 09सी 3398) पर सवार हो कर भद्रासाईं की ओर से बड़बिल जा रहे थे. दिन के करीब 12.50 बजे सामने से तेज गति से आ रहे हाइवा (ओडी 09टी 9679) ने बाइक को सीधी टक्कर मार दी और आगे अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया.

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने सड़क पर गंभीर रूप से घायल हालत में पड़े दोनों बाइक सवारों को एंबुलेंस से बड़बिल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही भरत पोलई की मौत हो गयी, जबकि शंकर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दूसरी ओर टक्कर के बाद ड्राइवर के नियंत्रण खोने के कारण सड़क पर उतरे हाइवा से लोगों ने ड्राइवर को उतारा तो वह नशे में धुत्त मिला. लोगों ने उसे बड़बिल पुलिस के हवाले कर दिया.

Next Article

Exit mobile version