इधर शाम में दूसरी पॉली की परीक्षा समाप्त होने पर भीड़ फिर से काफी बढ़ गयी. सुरक्षा की दृष्टिकोण से रविवार को टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र, प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त जवानों को लगाया गया था, हालांकि कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.
Advertisement
संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता की परीक्षा देकर लौट रहे थे परीक्षार्थी, मेगा ब्लॉक में फंसे परीक्षार्थी, स्टेशन में हंगामा
जमशेदपुर : संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों ने टाटानगर स्टेशन पर रविवार को जमकर हंगामा मचाया. परीक्षा खत्म होने के बाद हजारों परीक्षार्थी टाटानगर पहुंचे और देखते ही देखते पूरे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी दौरान पूछताछ काउंटर से मेगा ब्लॉक की वजह से ट्रेन परिचालन रद्द […]
जमशेदपुर : संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों ने टाटानगर स्टेशन पर रविवार को जमकर हंगामा मचाया. परीक्षा खत्म होने के बाद हजारों परीक्षार्थी टाटानगर पहुंचे और देखते ही देखते पूरे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसी दौरान पूछताछ काउंटर से मेगा ब्लॉक की वजह से ट्रेन परिचालन रद्द होने की जानकारी मिलने पर परीक्षार्थी हंगामा मचाने लगे. आरपीएफ के हस्तक्षेप के बाद हंगामा शांत हुआ.
ट्रेन पर किया कब्जा
स्टेशन पर साउथ बिहार एक्सप्रेस, छपरा एक्सप्रेस के आते ही परीक्षार्थी ट्रेन में सवार होने के लिए दौड़ पड़े. इस दौरान स्टेशन पर आपाधापी सी मच गयी. सीट नहीं मिलने पर कुछ परीक्षार्थी स्लीपर कोच में भी घुस गये. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ को काफी मशक्कत करना पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement