सफाई के प्रति गंभीरता दिखाये टाटा स्टील-जुस्को

जमशेदपुर: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने शहर की साफ-सफाई को लेकर निकाय और काॅरपोरेट की सामूहिक जिम्मेदारी तय करते हुए जुस्को और टाटा स्टील को लिखित निर्देश दिया है. निर्देश में अपने अधीन के प्रशासी क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करवाने को कहा है ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 20, 2017 9:49 AM
जमशेदपुर: जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने शहर की साफ-सफाई को लेकर निकाय और काॅरपोरेट की सामूहिक जिम्मेदारी तय करते हुए जुस्को और टाटा स्टील को लिखित निर्देश दिया है.
निर्देश में अपने अधीन के प्रशासी क्षेत्रों में नियमित साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करवाने को कहा है ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में शहर को देश के टॉप टेन में लाया जा सके. नागरिकों से मिली शिकायतों के मद्देनजर शनिवार को संजय कुमार ने कंपनी लीज क्षेत्रों में स्थानीय निरीक्षण किया था.
मानक के अनुरूप साफ-सफाई नहीं मिलने पर उन्होंने अपनी चिंता से कंपनियों को अवगत करा दिया है. अक्षेस ने ओसी रोड, मरीन ड्राइव, शास्त्रीनगर ब्लॉक 1 , 2, 3, 4, 5, रामजनम नगर, अनिल सुर पथ, प्रतिमा नगर, रूप नगर, निर्मल नगर, स्वर्ण विहार, आशियाना गार्डेन आदि इलाकों में नियमित साफ-सफाई के साथ साथ विभिन्न ऐसे नालों की साफ सफाई करवाने को कहा गया जिनकी जिम्मेदारी कंपनी की है. बताया कि कंपनी क्षेत्र से संबंधित सड़क नाला आदि सफाई की शिकायतें जन संवाद और विभिन्न शिकायत पोर्टलों में पहुंच रही हैं जिनके निष्पादन के लिए अक्षेस प्रशासन को काॅरपोरेट की मदद की जरूरत है.
काॅरपोरेट और प्रशासन मिलकर जमशेदपुर को बनायेंगे स्वच्छ शहर
विशेष पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन, नगर निकाय और काॅरपोरेट मिलकर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल बनायेंगे. इसको लेकर जुस्को और जेएनएसी के पदाधिकारी साझा रणनीति तैयार कर रहे हैं. हाल ही में एक दिन में 6000 स्वच्छता एप डाउनलोड के रिकॉर्ड बनाने में टाटा स्टील और जुस्को ने जेएनएसी का पूर्ण सहयोग किया था.

Next Article

Exit mobile version