महंगी हो सकती है एटीएम की सुविधा
जमशेदपुर : आने वाले दिनों में आपको दूसरे बैंक की एटीएम महीने में तीन बार से अधिक इस्तेमाल करने पर 20 रु पये शुल्क देना पड़ सकता है. अभी महीने में पांच बार तक दूसरे बैंक की एटीएम के इस्तेमाल नि:शुल्क है. बैंकों की समिति ने आरबीआइ को मुफ्त ट्रांजैक्शन की सीमा में कमी करने […]
जमशेदपुर : आने वाले दिनों में आपको दूसरे बैंक की एटीएम महीने में तीन बार से अधिक इस्तेमाल करने पर 20 रु पये शुल्क देना पड़ सकता है. अभी महीने में पांच बार तक दूसरे बैंक की एटीएम के इस्तेमाल नि:शुल्क है.
बैंकों की समिति ने आरबीआइ को मुफ्त ट्रांजैक्शन की सीमा में कमी करने का प्रस्ताव दिया है, हालांकि इस पर अंतिम फैसला अभी नहीं आया है. बीते नवंबर में बेंगलुरू शहर में कॉरपोरेशन बैंक के एटीएम में महिला पर हुए हमले के बाद बैंक शुल्क बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, जिसे देखते हुए छह बैंकों की समिति का गठन किया गया था.
इसमें भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को शुल्क बढ़ाने के लिए फॉमरूला तैयार करने की जिम्मेदारी दी गयी थी. तैयार मसौदे के अनुसार महीने में पांच बार मुफ्त ट्रांजैक्शन की सीमा को घटाकर तीन बार करने और इंटर बैंक चार्ज को 15 रु पये से बढ़ाकर 16.5 रुपये करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.