पोटका के मुखियाओं ने डीसी से लगायी गुहार

गाइडलाइन के अभाव में हुई सोलर लाइट की खरीद, आरोप से करें मुक्त गाइडलाइन के अभाव में हुई सोलर लाइट की खरीद, आरोप से करें मुक्त सरदार के नेतृत्व में उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में लगायी गुहार जमशेदपुर : पोटका मुखिया संघ के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर पोटका के मुखियाअों पर लग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 5:16 AM

गाइडलाइन के अभाव में हुई सोलर लाइट की खरीद, आरोप से करें मुक्त

गाइडलाइन के अभाव में हुई सोलर लाइट की खरीद, आरोप से करें मुक्त
सरदार के नेतृत्व में उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में लगायी गुहार
जमशेदपुर : पोटका मुखिया संघ के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर पोटका के मुखियाअों पर लग रहे आरोप से मुक्त करने की मांग की है. अध्यक्ष गणेश सरदार के नेतृत्व में उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि पोटका के मुखिया के बारे में कई तरह की बातें प्रकाशित हो रही है, जिससे सभी मुखिया मर्माहित हैं.
वित्तीय अनियमितता की बात समझ से परे हैं. राशि खर्च करने के संबंध में उन्हें उचित प्रशिक्षण नहीं दिया गया था अौर न ही सोलर लाइट समेत अन्य सामान खरीदने के लिए कंपनी का ब्रांड अौर निर्धारित दर बताया गया था, जिसके कारण पंचायतों में विभिन्न प्रकार के ब्रांड के सामान की खरीद की गयी, जिसका अलग-अलग दर हो सकता है. 14वें वित्त आयोग की राशि 2016 के प्रारंभ में पंचायतों के खाते में पहुंची थी अौर आठ माह बाद रांची के हेहल सर्ड परिसर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया था, जो मनरेगा योजना का संचालन पर अधिक फोकस था. मुखियाअों ने सवाल पूछा है कि आठ माह तक खाते में आयी विकास की राशि को रोक कर रखना उचित है.
प्रशिक्षण में टेंडर से संबंधित किसी प्रकार का समुचित प्रशिक्षण नहीं दिया गया. योजना बनाअो अभियान के तहत ग्राम सभा में चयनित एवं पंचायत कार्यकारिणी में पारित योजनाअों को लगभग सभी मुखियाअों ने टिन नंबर वाले वेंडर के माध्यम से खरीदारी की है. मुखिया संघ के प्रतिनिधिमंडल में पोटका के कई मुखिया शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version