वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट प्लेस बनेगा दोमुहानी नदी किनारा

गुजरात की साबरमती नदी के तर्ज पर दोमुहानी नदी के किनारे को विकसित किया जायेगा सीएम ने किया क्षेत्र का दौरा, रिवर डेवलपमेंट की स्कीम देगी सरकार जमशेदपुर : वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट प्लेस सोनारी के दोमुहानी एरिया को विकसित किया जायेगा. आसपास के इलाके को विकसित करने की योजना पर काम शुरू करने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 5:17 AM

गुजरात की साबरमती नदी के तर्ज पर दोमुहानी नदी के किनारे को विकसित किया जायेगा

सीएम ने किया क्षेत्र का दौरा, रिवर डेवलपमेंट की स्कीम देगी सरकार
जमशेदपुर : वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट प्लेस सोनारी के दोमुहानी एरिया को विकसित किया जायेगा. आसपास के इलाके को विकसित करने की योजना पर काम शुरू करने का निर्देश उपायुक्त अमित कुमार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिया है. श्री दास ने खुद दोमुहानी नदी किनारे का दौरा किया. उपायुक्त को इस मामले में त्वरित गति से कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके तहत तय किया गया कि गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती के किनारे को विकसित किया है, उसी की तर्ज पर इसको भी रिवर फ्रंड एरिया को विकसित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि दोमुहानी इलाके के शाल के पेड़ को बचाया जायेगा,
जबकि वहां एक अरबन हाट भी बनाया जायेगा, जहां लोग मार्केटिंग कर सकेंगे. यहां का सौंदर्यीकरण टाटा स्टील के सहयोग से किया जायेगा, जिसको लेकर टाटा स्टील के साथ भी बातचीत की गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के मंत्री और स्थानीय विधायक सरयू राय ने भी इसे बनाने के लिए मांग रखी है, जिसके आधार पर इसका काम शुरू किया जा रहा है. इसको और बेहतर तरीके से किया जायेगा. इससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था भी बेहतर हो सकेगी. इको टूरिज्म के तहत दोमुहानी एरिया को विकसित करने की कोशिश शुरू की गयी है. मुख्यमंत्री ने बताया कि दोमुहानी क्षेत्र को विकसित करने के लिए सरकार की ओर से फंड की कमी होने नहीं दी जायेगी.
दोमुहानी बनेगा दो जिलों का टूरिज्म प्लेस आसपास बनेंगे मकान
मुख्यमंत्री ने बताया कि दोमुहानी एरिया सरायकेला-खरसावां जिले के साथ जमशेदपुर को भी जोड़ा जा रहा है. इसके लिए दोमुहानी पर पुल बनाया जा रहा है. टूरिज्म प्लेस के रूप में विकसित होने के दौरान जो मकान आयेंगे, उसके बदले लोगों को बसाने का काम सरकार करेगी. नगर विकास विभाग इसके लिए काम करेगी.

Next Article

Exit mobile version