अमित की मौत मामले में हत्या का केस दर्ज

जमशेदपुर : साकची काशीडीह लाइन नंबर-13, मकान नंबर 390 में बंद कमरे में फंदे से लटकी मिली अमित सिंह उर्फ पवन सिंह की लाश के मामले में साकची थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पत्नी सुमन सिंह के बयान पर देवर सुमित सिंह, ससुर अमर सिंह, बर्मामाइंस के बमभोला सिंह तथा राहुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2014 4:56 AM

जमशेदपुर : साकची काशीडीह लाइन नंबर-13, मकान नंबर 390 में बंद कमरे में फंदे से लटकी मिली अमित सिंह उर्फ पवन सिंह की लाश के मामले में साकची थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पत्नी सुमन सिंह के बयान पर देवर सुमित सिंह, ससुर अमर सिंह, बर्मामाइंस के बमभोला सिंह तथा राहुल सिंह पर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं दूसरी ओर बुधवार को दिन में मामला दर्ज कर घर पहुंची सुमन सिंह को उसके ससुराल वालों ने दोबारा घर से निकालने का प्रयास किया. पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया. पुलिस ने अमित सिंह के घर की आलमीरा से छानबीन में थाना प्रभारी के नाम एक आवेदन मिला है, जिसमें कहा गया है कि उक्त चारों मिलकर संपत्ति कब्जा को लेकर उसकी हत्या करने की धमकी दे रहे हैं.