टाटा स्टील में 1200 की बहाली
जमशेदपुर : टाटा स्टील अपने ओड़िशा के कलिंगानगर प्रोजेक्ट के लिए 1200 लोगों को बहाल करेगी. इसमें नन टेक्निकल में 90 फीसदी तथा टेक्निकल पोस्ट के लिए 60 फीसदी स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी. वहीं जरूरत के हिसाब से टेक्निकल पद पर 40 फीसदी बाहर से लोगों को लाया जा सकता है, लेकिन अगर […]
जमशेदपुर : टाटा स्टील अपने ओड़िशा के कलिंगानगर प्रोजेक्ट के लिए 1200 लोगों को बहाल करेगी. इसमें नन टेक्निकल में 90 फीसदी तथा टेक्निकल पोस्ट के लिए 60 फीसदी स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी. वहीं जरूरत के हिसाब से टेक्निकल पद पर 40 फीसदी बाहर से लोगों को लाया जा सकता है, लेकिन अगर ओड़िशा में ही या स्थानीय स्तर पर ही दक्ष युवा मिले तो उनकी बहाली की जायेगी. यह जानकारी टाटा स्टील के जीएम बीबी दास (आइआर) ने टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों को दी.
बुधवार को श्री दास और चीफ (एचआरएम) संदीप धीर ने टाटा वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की. यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे तक चली. इस दौरान दोनों ने यूनियन के कामकाज को देखा और किस तरह का काम वहां चल रहा है, इसकी जानकारी दी गयी. उन्होंने वीजी गोपाल हेरिटेज से लेकर तमाम चीजों को देखा.
मीटिंग के दौरान दोनों वरीय पदाधिकारियों ने यूनियन से सहयोग करने की अपील की और बताया कि आपसी सूझबूझ से ही कंपनी प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगी तथा मजदूर हित में फैसले लिये जायेंगे.