चाईबासा के बुरुटिका में पुलिस और नक्सलियों में चली गाेली, पीएलएफआइ से मुठभेड़ आकाश दस्ते के 3 धराये
चाईबासा. पश्चिम सिंहभूम जिले के आनंदपुर क्षेत्र अंतर्गत बुरुटिका में पुलिस व पीएलएफआइ नक्सलियों के बीच गुरुवार की शाम पांच बजे हुई मुठभेड़ के बाद आकाश सिंह दस्ते के तीन सदस्य को पुलिस पकड़ने में कामयाब हो गयी. गिरफ्तार नक्सलियों में आकाश सिंह का खास रिंकू साहू, विनोद पाइक व सोनू मुंडा शामिल हैं. इनके […]
चाईबासा. पश्चिम सिंहभूम जिले के आनंदपुर क्षेत्र अंतर्गत बुरुटिका में पुलिस व पीएलएफआइ नक्सलियों के बीच गुरुवार की शाम पांच बजे हुई मुठभेड़ के बाद आकाश सिंह दस्ते के तीन सदस्य को पुलिस पकड़ने में कामयाब हो गयी. गिरफ्तार नक्सलियों में आकाश सिंह का खास रिंकू साहू, विनोद पाइक व सोनू मुंडा शामिल हैं. इनके पास से एक देसी पिस्तौल, 315 बोर की एक राइफल, तीन मोबाइल व दस्तावेज बरामद किये गये हैं.
घटना के संबंध में मिली सूचना के मुताबिक पुलिस की ओर से पोड़ाहाट जंगल के आनंदपुर क्षेत्र में कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बुरुटिका में पीएलएफआइ नक्सलियों का एक दस्ता छुपा हुआ है.
पुलिस ने क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया था. इस दौरान पुलिस व सीआरपीएफ को देख आकाश सिंह के दस्ते के सदस्यों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गयी. पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गयी. इसके बाद भागने के क्रम में तीनों नक्सलियों को पुलिस ने दबोच लिया. अन्य नक्सली भाग निकले. एसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि तीनों की गिरफ्तारी के बाद आकाश का पूरा दस्ता समाप्त हो गया है.