जमीन विवाद में व्यक्ति को गोली मारी, जख्मी
जमशेदपुर. कपाली मेन बस्ती के रहने वाले धनंजय सिंह को बाइक सवार दो अपराधी गोली मार कर फरार हो गये. धनंजय सिंह को छाती में बायीं ओर गोली लगी है. उसे टीएमएच के एचडीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. गोली मारने का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. घटना गुरुवार की शाम करीब […]
जमशेदपुर. कपाली मेन बस्ती के रहने वाले धनंजय सिंह को बाइक सवार दो अपराधी गोली मार कर फरार हो गये. धनंजय सिंह को छाती में बायीं ओर गोली लगी है. उसे टीएमएच के एचडीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. गोली मारने का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. घटना गुरुवार की शाम करीब छह बजे अलबेला गार्डेन पुलिया के पास की है. सूचना मिलने पर कपाली थानेदार लाल बिहारी प्रसाद टीएमएच पहुंच कर घायल से घटना के बारे में जानकारी ली. धनंजय सिंह सिविल में सेंट्रींग मिस्त्री का काम करता है.
गुरुवार को वह अपनी बाइक से कोई काम करने के लिए बाजार की ओर गया था. बाजार में काम पूरा करने के बाद वह वापस अपने घर की ओर लौट रहा था. इसी दौरान अलबेला गार्डेन पुलिया के पास एक बाइक पर सवार दो युवक उसकी बाइक को ओवर टेक किया और गोली मार कर मौके से फरार हो गये.
गोली लगने के बाद खुद बाइक चला कर पहुंचा घर. बस्ती के लोगों ने बताया कि गोली लगने के बाद धनंजय खुद अपनी बाइक चला कर घर के पास पहुंच गया. घर के पास आने के बाद वह बाइक से गिर गया. इसके बाद उसके पास पहुंचे ग्रामीणाें ने उसके छाती से खून निकलता हुआ देखा, इसके बाद लोगों को धनंजय ने बताया कि उसे दो लड़कों ने गोली मार दी है. इसलिए उसे जल्दी से अस्पताल लेकर चले. इतने में कपाली पुलिस को भी घटना की सूचना मिल गयी थी.
भवानी सिंह पर लगाया आरोप. धनंजय ने पुलिस को बताया कि इस घटना को भवानी सिंह ने अंजाम दिलाया है. भवानी सिंह के कहने पर ही उसके लड़कों ने गोली मारी है. जमीन को लेकर भवानी से उनका कई दिनों से विवाद चल रहा है. इससे पूर्व भी भवानी के साथ उनका झगड़ा हो चुका है.
जमीन विवाद में कपाली के रहने वाले एक व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मारी है. एक गोली छाती में लगी है. गोली मारने वाले अपराधियों की संख्या दो थी. घायल को टीएमएच में भर्ती किया गया है.
लाल बिहारी प्रसाद, थाना प्रभारी, कपाली.