19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगेतर की मदद से स्टेशन पर पकड़े गये प्रेमी- युगल, बिष्टुपुर थाने को सौंपा

जमशेदपुर. गुरुवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन में जीआरपी ने मंगेतर की मदद से प्रेमी युगल को धर दबोचा. मामला बिष्टुपुर थाने से जुड़ा होने पर रेल पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दोनों को बिष्टुपुर थाने के हवाले कर दिया. इस दौरान पकड़े गये प्रेमी युगल पुलिस के समक्ष पति-पत्नी पर दावा कर रहे थे. […]

जमशेदपुर. गुरुवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन में जीआरपी ने मंगेतर की मदद से प्रेमी युगल को धर दबोचा. मामला बिष्टुपुर थाने से जुड़ा होने पर रेल पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दोनों को बिष्टुपुर थाने के हवाले कर दिया.
इस दौरान पकड़े गये प्रेमी युगल पुलिस के समक्ष पति-पत्नी पर दावा कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक बिहार के औरंगाबाद निवासी निखिल कुमार सिंह का राजखरसावां में रहने वाली युवती से दो साल से प्रेम संबंध था. 16 नवंबर को युवती घर से भाग टाटानगर पहुंची. दिनभर बिष्टुपुर में रहने के बाद पटना प्रेमी के पास चली गयी. इधर, युवती का कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों ने बिष्टुपुर थाने में युवती के लापता होने की सूचना दी थी. वहीं फरारी के दौरान प्रेमी और प्रेमिका ने 19 नवंबर को धनबाद के एक मंदिर में विवाह किया. इस बीच युवती की परिजनों से बात होने पर वह वापस घर लौट अायी.

युवती के परिजनों ने बागबेड़ा कीताडीह के रहने वाले वीरेंद्र से शादी तय कर दी. 24 नवंबर को वीरेंद्र और युवती का मंगनी होनी है. गुरुवार को युवती ने मंगेतर से अंतिम बार प्रेमी से मिलाने की इच्छा जतायी. वीरेंद्र अपनी होने वाली मंगेतर को लेकर टाटानगर स्टेशन पहुंचा. स्टेशन में मंगेतर को छोड़ युवती प्रेमी के साथ जाने लगी. बाद में मंगेतर ने पुलिस की मदद से अपनी होने वाली पत्नी और प्रेमी को पकड़ा दिया. प्रेमी निखिल कुमार सिंह और युवती ने कहा कि वे शादी कर चुके है. इधर, मंगेतर वीरेंद्र का कहना था कि वह चार साल से युवती को जानता है. दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग होने की जानकारी के बाद भी वह शादी के लिए तैयार था. अपनी होने वाली दुल्हन की बात पर उसे प्रेमी से मिलाने स्टेशन लेकर पहुंचा था, लेकिन वह घर जाने के बाद बजाय प्रेमी संग भाग रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें