डॉ अजय का हुआ जोरदार स्वागत
आदित्यपुर. जमशेदपुर जाने के क्रम में डॉ कुमार का कांग्रेसजनों ने जगह-जगह पर अभिनंदन किया. डॉ कुमार का कांड्रा में लालटू महतो के नेतृत्व में स्वागत किया गया. यहां से वे खुली जीप में सवार होकर जिलाध्यक्ष देबू चटर्जी के साथ आगे बढ़े. लाल बिल्डिंग चौक के समक्ष जिला उपाध्यक्ष फूलकांत झा के नेतृत्व में […]
आदित्यपुर. जमशेदपुर जाने के क्रम में डॉ कुमार का कांग्रेसजनों ने जगह-जगह पर अभिनंदन किया. डॉ कुमार का कांड्रा में लालटू महतो के नेतृत्व में स्वागत किया गया. यहां से वे खुली जीप में सवार होकर जिलाध्यक्ष देबू चटर्जी के साथ आगे बढ़े. लाल बिल्डिंग चौक के समक्ष जिला उपाध्यक्ष फूलकांत झा के नेतृत्व में डॉ कुमार का भव्य अभिनंदन किया गया.
इस मौके पर देवांगचंद्र मुखी, राजू दास, अजीत शर्मा, रमेश पंडित समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. एस टाइप चौक पर डॉ कुमार का अवधेश कुमार, श्रीराम ठाकुर, सुनील सिंह, जगदीश नारायण चौबे, नीतू शर्मा, पान दुकान चौक पर गंभीर सिंह, रामवृक्ष गुप्ता, बृजमोहन सिंह, झरना मन्ना, सविता साव, मिसिर बनसरिया ने तथा सरिता टाकीज के पास अजय सिंह के नेतृत्व में रीतिका मुखी, अंबुज कुमार, दिवाकर झा, लालबाबू सरदार, खिरोद सरदार, दीपक महतो, खुर्शीद आलम, सौरभ तिवारी आदि ने डॉ कुमार का अभिनंदन किया.
डॉ अजय ने भरा कांग्रेसियों में जोश : डॉ कुमार प्रदेश को अध्यक्ष बनाये जाने से कांग्रेसजनों में नया जोश देखने को मिला. उनके अभिनंदन के लिए जुटी कार्यकर्ताओं की भीड़ को देख वे गदगद हो गये. उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है. ईमानदार कार्यकर्ताओं को आगे लायेंगे. वहीं पार्टी से जुड़े महिलाओं व सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलेगा.
सरकार का मकसद गरीबों का जमीन हड़पना : रघुवर सरकार पूंजीपतियों की सरकार है. इसका मकसद गरीबों की जमीन को हड़पकर अमीरों को बेचना है. उक्त बातें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने गम्हरिया में पत्रकारों से कही.