दीक्षांत और छात्र संघ चुनाव में फंसी वीमेंस की सेमेस्टर परीक्षा

कॉलेज प्रशासन ने कोल्हान विवि प्रशासन को पत्र लिखकर मांगा दिशा-निर्देश कुलपति के मुख्यालय आगमन के बाद निर्णय, कुछ परीक्षा तिथि में बदलाव संभव जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में आगामी एक दिसंबर से प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षा पर संकट खड़ा हो गया है. कोल्हान विवि की ओर से पांच दिसंबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 4:43 AM

कॉलेज प्रशासन ने कोल्हान विवि प्रशासन को पत्र लिखकर मांगा दिशा-निर्देश

कुलपति के मुख्यालय आगमन के बाद निर्णय, कुछ परीक्षा तिथि में बदलाव संभव
जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में आगामी एक दिसंबर से प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षा पर संकट खड़ा हो गया है. कोल्हान विवि की ओर से पांच दिसंबर को प्रस्तावित दीक्षांत समारोह तथा 18 दिसंबर को प्रस्तावित छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर परीक्षा संचालन में समस्या आ रही है. कॉलेज प्रशासन ने इस मामले में विवि प्रशासन को पत्र लिखकर मार्गदर्शन की मांग की है. कुलपति फिलहाल मुख्यालय में मौजूद नहीं हैं. लिहाजा विवि प्रशासन ने कॉलेज को इंतजार करने के लिए कहा है. वीमेंस कॉलेज के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार सेमेस्टर एग्जाम दिसंबर व मई मेें प्रस्तावित है. विवि के दो अहम कार्यक्रम के कारण कॉलेज का परीक्षा संचालन मेें समस्या हो रही है.
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. पूर्णिमा कुमार की ओर से विवि को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि परीक्षा तिथि के बीच दिसंबर में छात्र संघ चुनाव और विवि का दीक्षांत समारोह है. ऐसे में विवि से मार्गदर्शन की मांग की गयी है. विवि के पत्र के बाद ही इस मामले में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. माना जा रहा है कि विवि प्रशासन परीक्षा टालने की बजाय निर्धारित तिथियों पर पड़ने वाली परीक्षा में बदलाव का सुझाव दे सकता है.

Next Article

Exit mobile version