Jamshedpur : जादूगोड़ा के लोगों को 1800 करोड़ का चूना लगाने वाले कमल का सहयोगी सिधो हो गिरफ्तार
रंजन गुप्ता जादूगोड़ा (पूर्वी सिंहभूम) : पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर से सटे जादूगोड़ा के लोगों को 1800 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले कमल सिंह का सहयोगी सिधो हो उर्फ पूर्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जादूगोड़ा की थाना प्रभारी प्रियंका आनंद ने सिधो को 2 किलोमीटर तक दौड़ा कर नरवा […]
रंजन गुप्ता
जादूगोड़ा (पूर्वी सिंहभूम) : पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर से सटे जादूगोड़ा के लोगों को 1800 करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले कमल सिंह का सहयोगी सिधो हो उर्फ पूर्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जादूगोड़ा की थाना प्रभारी प्रियंका आनंद ने सिधो को 2 किलोमीटर तक दौड़ा कर नरवा पहाड़ से गिरफ्तार किया.
यूरेनियम की खदानों में काम करने वाले और खदानों के आसपास रहने वाले लोगों को चिटफंड के जरिये चूना लगाने वाले कमल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन सिधो हो चार साल से पुलिस को चकमा दे रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसके पहले जमशेदपुरस्थित टेल्को अस्पताल से वह नाम बदलकर अपना इलाज करा रहा था.
झारखंड की बेटियों को मिल रही बलात्कार हत्या की धमकियां, मदद के लिए आगे आया दिल्ली महिला आयोग
पुलिस को इसकी जानकारी मिली, तो एक दल उसे गिरफ्तार करने पहुंचा, लेकिन वह पुलिस की आंख में धूल झोंकते हुए अस्पताल की खिड़की से कूदकर फरार हो गया था. हाल ही में ग्रामीण एसपी ने सभी थाना प्रभारी को सख्त हिदायत दी थी कि सिधो हो उर्फ पूर्ति को हर हाल में गिरफ्तार करें. इसके बाद से जादूगोड़ा की थाना प्रभारी प्रियंका ने पूर्ति की गिरफ्तारी के लिए दबिश बढ़ा दी.
प्रियंका ने पहले रुद्र भगत को पकड़ा और अब पूर्ति को गिरफ्तार कर लोगों की गाढ़ी कमाई का गबन करने वाले एजेंटों को भी गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है. पुलिस अब कमल के भाई और सहयोगी दीपक सिंह एवं देवनाथ की गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है.
भाजपा के लिए आदिवासी वोटरों को रिझाने मोदी के गुजरात पहुंचे झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा
कमल और सिधो दोनों के गिरफ्तार हो जाने के बाद इलाके के चिटफंड एजेंटों में हड़कंप मच गया है. वहीं, चिटफंड में निवेश करने वाले लोगों में थोड़ी उम्मीद जगी है. राज निवेशक संघ के अध्यक्ष बीएम अरुण ने अब तक हुई गिरफ्तारी पर खुशी जाहिर की है.
उन्होंने कहा कि जादूगोड़ा की महिला थाना प्रभारी ने कई मुख्य एजेंटों को गिरफ्तार कर लोगों को यह विश्वास दिलाया है कि पुलिस उनके हितों की रक्षा करेगी. पुलिस और प्रशासन के प्रति चिटफंड में निवेश करने वालों का ही नहीं, बल्कि क्षेत्र के लोगों का भी विश्वास बढ़ा है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि पुलिस जल्द ही दीपक को भी गिरफ्तार कर लेगी.