अतिक्रमण हटाओ अभियान 15 दिन के लिए टला
जमशेदपुर. स्टेशन ट्रैफिक कॉलोनी में 27 नवंबर से चलना वाला अतिक्रमण हटाओ अभियान 15 दिन के लिए टल गया. घर बचाओ संघर्ष समिति के नेता अशोक यादव ने बताया कि बस्तीवासियों के आग्रह पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने शनिवार को डीसी अमित कुमार से बात की. डॉ अजय ने उपायुक्त से […]
जमशेदपुर. स्टेशन ट्रैफिक कॉलोनी में 27 नवंबर से चलना वाला अतिक्रमण हटाओ अभियान 15 दिन के लिए टल गया. घर बचाओ संघर्ष समिति के नेता अशोक यादव ने बताया कि बस्तीवासियों के आग्रह पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने शनिवार को डीसी अमित कुमार से बात की.
डॉ अजय ने उपायुक्त से फिलहाल रेलवे की कोई योजना प्रस्तावित नहीं होने का हवाला देकर अतिक्रमण हटाने का अभियान रोकने का अनुरोध किया. इस पर डीसी ने फिलहाल 15 दिन का समय दिया है. शनिवार सुबह कांग्रेस नेता प्रमोद मिश्रा, ज्योति मिश्रा, राजू दास, धनंजय, संगीता देवी सहित बड़ी संख्या में बस्ती के महिला-पुरुष बिष्टुपुर जाकर डॉ अजय कुमार से मिले थे.
स्टेशन चौक पर महिलाओं ने फूंका पुतला : स्टेशन चौक पर शनिवार शाम ट्रैफिक कॉलोनी की महिलाओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का पुतला फूंका. महिलाओं का कहना था कि चुनाव के दौरान राजनाथ सिंह ने रेलवे की जमीन पर बसे लोगों को नहीं उजाड़ने की घोषणा की थी.