संविदा कर्मियों को बाॅयोमीट्रिक हाजिरी पर ही मिलेगा मानदेय
जमशेदपुर. कोल्हान विवि के अंगीभूत कॉलेजों में सेवा देने वाले संविदा कर्मचारियों को बायोमीट्रिक हाजिरी बनाना अनिवार्य है. विवि के वित्त विभाग की ओर से विवि सहित सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को इस संबंध में स्पष्ट गाइड लाइन जारी की गयी है. दरअसल जमशेदपुर को-ऑपरेटिव काॅलेज के प्राचार्य डॉ. एमआर सिन्हा ने कॉलेजों में सेवा […]
जमशेदपुर. कोल्हान विवि के अंगीभूत कॉलेजों में सेवा देने वाले संविदा कर्मचारियों को बायोमीट्रिक हाजिरी बनाना अनिवार्य है. विवि के वित्त विभाग की ओर से विवि सहित सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को इस संबंध में स्पष्ट गाइड लाइन जारी की गयी है.
दरअसल जमशेदपुर को-ऑपरेटिव काॅलेज के प्राचार्य डॉ. एमआर सिन्हा ने कॉलेजों में सेवा देने वाले संविदा आधारित रिटायर्ड कर्मचारियों के वेतन मद में विवि की ओर से अलग से राशि निर्गत करने का आग्रह किया. विवि की ओर से इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया. विवि के कुलसचिव एसएन सिंह की ओर से निर्देश दिया गया कि कॉलेजों में पदस्थापित किये गये जा रहे संविदा आधारित सभी कर्मचारियों की बायोमीट्रिक हाजिरी हर हाल में सुनिश्चित करायी जाये.
बायोमीट्रिक हाजिरी के बगैर कर्मचारियों के पारिश्रमिक भुगतान में वित्त विभाग आपत्ति दर्ज कर सकता है. विवि के निर्देश के आलोक में कॉलेज प्राचार्य डाॅ. एमआर सिन्हा ने सभी संविदा कर्मचारियों को तत्काल बायोमीट्रिक हाजिरी बनाना सुनिश्चित करने का आदेश दिया है.