जीएसटी को सही तरीके से लागू करवा सकते हैं सीए : सरयू राय
जमशेदपुर. मंत्री सरयू राय ने कहा कि बही को सही करने वाले चार्टड एकाउंटेंट (सीए) ही होते हैं. सीए कई विषयों के विशेषज्ञ होते हैं. इसलिए ये जीएसटी को भी सही तरीके से ये ही लागू करा सकते हैं. वास्तव में सीए वन शॉप फॉर ऑल हैं. श्री राय रविवार को सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल […]
जमशेदपुर. मंत्री सरयू राय ने कहा कि बही को सही करने वाले चार्टड एकाउंटेंट (सीए) ही होते हैं. सीए कई विषयों के विशेषज्ञ होते हैं. इसलिए ये जीएसटी को भी सही तरीके से ये ही लागू करा सकते हैं. वास्तव में सीए वन शॉप फॉर ऑल हैं. श्री राय रविवार को सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल (सीआइआरसी) के दो दिवसीय नेशनल समिट के पहले दिन उद्घाटन के अवसर पर संबोधित कर रहे थे.
बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट की जमशेदपुर शाखा के बैनर तले आयोजित इस समिट में सात राज्यों के 44 शाखाओं से 500 से अधिक प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं. इनमें 250 सीए और 200 से ज्यादा सीए स्टूडेंट शामिल हैं. समारोह का उद्घाटन झारखंड सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने किया. समारोह में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे थे. समिट के पहले दिन वक्ताओं ने जीएसटी एक्ट की पेचिदगी को सुलझाने के तरीके भी बताये. सीआइआरसी के चेयरमैन सीए दीप कुमार मिश्रा ने आरटीआई, सचिव मुकेश बंसल ने दिवालिया कानून, अभिलाष किशोर वाजपेयी ने इस्टेट रेगुलेशन एवं डेवलपमेंट एक्ट, सीए आरके शुक्ला ने आयकर से संबंधित सर्वे एवं सर्च के बारे में बताया.
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट के लिए भवन का वादा : मंत्री सरयू राय ने कहा कि दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंटस ऑफ इंडिया की जमशेदपुर शाखा का भी अपना भवन होना चाहिए. इसके लिए वे हर संभव सहयोग करने को तैयार हैं.
रेलवे, रक्षा के लिए स्वतंत्र निकाय से ऑडिट का प्रस्ताव : सेंट्रल काउंसिल सदस्य सीए मुकेश कुशवाहा ने बताया कि रेल मंत्री पीयूष गोयल तथा रक्षा मंत्रालय से वार्ता हो रही है. इसमें इन दोनो मंत्रालयों को ऑडिट स्वतंत्र निकाय से कराने का प्रस्ताव है. अब तक इन विभागों में आंतरिक ऑर्डिट होता है. ऐसे में अक्सर इन विभागों के आय और व्यय की पारदर्शिता को लेकर सवाल उठते रहे हैं.
हाइटेक आइटी सेंटर की हुई स्थापना : सेंटर फॉर एक्सीलेंस में सीआइआरसी जमशेदपुर शाखा के नये इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन सीआइआरसी के सेंट्रल काउंसिल सदस्य मुकेश कुशवाहा, चेयरमैन दीप कुमार मिश्रा व सचिव मुकेश बंसल सीए आरके शुक्ला सीए अभिलाश किशोर वाजपेयी ने मिलकर किया. यह सेंटर पूरी तरह हाइटेक है. जमशेदपुर में करीब 3,000 चार्टड एकाउंटेंट हैं. हर साल 35 सीए यहां से निकलते हैं. ट्रेनिंग की बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण अधिकतर सीए बाहर चले जाते हैं. अपना भवन बन जाएगा तो इस पर रोक लगेगी. जमशेदपुर शाखा के चेयरमैन विवेक चौधरी ने बताया कि सीए स्टूडेंट को कम्प्यूटर ट्रेनिंग अनिवार्य है. इस सेंटर के बन जाने से स्टूडेंट को ट्रेनिंग करने में काफी सहूलियत होगी.
इनका रहा अहम योगदान : सीए विवेक चौधरी, पवन कुमार अग्रवाल, नंदन जालुका, सोनम जालुका, मेधा गुप्ता, कल्पणा घोषाल, प्रिया गोयल, पल्लवि सिंह, अनुराग कुमार, नितिन, प्रशांत कुमार दत्ता की अहम भूमिका रही.
सीओ कार्यालय में रुकी हुई है जमीन की फाइल : विवेक चौधरी
जमशेदपुर शाखा के चेयरमैन विवेक चौधरी ने बताया कि भवन के लिए 15,000 वर्ग फीट जगह चाहिए. मरीन ड्राइव के पास जमीन भी चिह्नित कर ली गयी है. लेकिन अंचलाधिकारी कार्यालय में डेढ़ साल से फाइल रुकी हुई है. जानकारी मिलने पर कार्यक्रम में मौजूद सांसद विद्युत महतो ने मंच से ही अंचलाधिकारी को फोन लगाकर फाइल आगे बढ़ाने का आदेश दिया.