Advertisement
मानगो में बनेगा सीवरेज प्लांट
जमशेदपुर: शहर के सीवरेज-ड्रेनेज प्लान के अंतर्गत मानगो में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रशासन ने मानगो के वार्ड नंबर में 3.94 एकड़ सरकारी जमीन नगर विकास विभाग को इसके लिए दी है. एडीसी सौरव कुमार सिन्हा ने महालेखाकार के अलावा मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को भी […]
जमशेदपुर: शहर के सीवरेज-ड्रेनेज प्लान के अंतर्गत मानगो में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गयी है. प्रशासन ने मानगो के वार्ड नंबर में 3.94 एकड़ सरकारी जमीन नगर विकास विभाग को इसके लिए दी है.
एडीसी सौरव कुमार सिन्हा ने महालेखाकार के अलावा मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी को भी इसकी सूचना दी है. वर्ष 2009 में जेएनएनयूआरएम के तहत जमशेदपुर-घोड़ाबांधा के लिए सीवरेज-ड्रेनेज सिस्टम प्लान तैयार किया गया था, जिसके अंतर्गत जेएनएसी क्षेत्र के कदमा, मरीन ड्राइव किनारे निर्मल नगर, बिरसा नगर में मोहरदा बस्ती, बिरसा नगर प्राइमरी स्कूल समेत पांच स्थानों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा आठ पंपिग स्टेशन बनाने की योजना तैयार की गयी थी, लेकिन यह योजना धरातल पर नहीं उतर पायी. अब नये सिरे से शहर का सीवरेज-ड्रेनेज प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसके लिए डीपीआर बनाने का काम अंतिम चरण में है अौर सर्वे किया जा चुका है. सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए नगर विकास विभाग द्वारा जिला प्रशासन से जमीन की मांग की गयी थी, जिसके आधार पर मानगो के कुमरूम बस्ती में 3.94 एकड़ जमीन चिन्हित कर जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है.
नदियों में ट्रीटमेंट के बाद छोड़ा जायेगा पानी
शहर के तीनों निकाय जमशेदपुर अक्षेस, मानगो अक्षेस अौर जुगसलाई नगर पालिका का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं है अौर बिना ट्रीटमेंट नदियों में सीवरेज का पानी जाता है. शहर के तैयार हो रहे सीवरेज-ड्रेनेज प्लान में तीनों निकाय में नदी किनारे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की योजना है. उसके बाद ट्रीटमेंट के बाद नदी में पानी छोड़ा जायेगा. डीपीआर बनाने वाली एजेंसी ने पिछले दिनों सर्वे कर कंपनी कमांड एरिया में कंपनी के सीवर लाइन को देखा था.
सीवरेज-ड्रेनेज योजना के तहत मानगो में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए जमीन चिन्हित कर ली गयी है अौर जिला प्रशासन द्वारा जमीन हस्तांतरित कर दी गयी है.
राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, विशेष पदाधिकारी, मानगो अक्षेस.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement