पांच मैदानों में होगी पार्किंग पांच सौ जवान रहेंगे तैनात

जमशेदपुर: जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हो रहे इंडियन सुपर लीग मैच को लेकर प्रशासन ने दस हजार से अधिक वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था कर ली है. पांच अलग-अलग मैदानों में पार्किंग करायी जायेगी. यह जिम्मा यातायात पुलिस को सौंपा गया है. मैच के दौरान 500 से अधिक जवान सुरक्षा करेंगे. सुरक्षा बलों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2017 1:04 PM

जमशेदपुर: जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हो रहे इंडियन सुपर लीग मैच को लेकर प्रशासन ने दस हजार से अधिक वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था कर ली है. पांच अलग-अलग मैदानों में पार्किंग करायी जायेगी. यह जिम्मा यातायात पुलिस को सौंपा गया है. मैच के दौरान 500 से अधिक जवान सुरक्षा करेंगे.

सुरक्षा बलों की तैनाती सड़क से लेकर स्टेडियम तक होगी. महिला जवानों को भी ड्यूटी पर लगाया जायेगा. सादे लिबास में भी जवान तैनात किये जायेंगे, जो हुड़दंगियों पर नजर रखेंगे. मैच के दौरान जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जाने वाले मार्ग में भी बदलाव किया जायेगा. यातायात व्यवस्था को बहाल रखने के लिए शहर के कई मार्गों को बेरिकेट कर बंद करने की योजना तैयार है.
लोगों को जेआरडी जाने के लिए दूसरा ऑप्शन भी दिया जायेगा ताकि शहर के लोगों को परेशानी न हो. सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा रहेगी. यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए ग्राफ बनाया गया है.
पांच जगहों पर होगी पार्किंग व्यवस्था. मैच देखने आये लोगों की वाहनों की पार्किंग आर्मरी ग्राउंड, राजेंद्र विद्यालय परिसर, गंडक रोड स्थित मैदान, रवींद्र भवन के पीछे, राजेंद्र विद्यालय के पीछे वाले मैदान में करायी जायेगी. सभी मैदान में दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग व्यवस्था होगी. कौन वाहन किस स्थान पर पार्क करना है यह बोर्ड लगाकर स्पष्ट रूप से दर्शाया जायेगा.
सेक्रेट हर्ट कॉन्वेंट के सामने होगी वीआइपी पार्किंग
वीआइपी के लिए अलग से पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. वीआइपी पार्किंग जेआरडी के सामने सेक्रेट हर्ट कान्वेंट स्कूल के सामने करायी जायेगी. वीआइपी वाहनों के लिए यातायात पुलिस कार पार्किंग पास जारी कर सकती है. हालांकि किन-किन वाहनों को वीआइपी पार्किंग की व्यवस्था दी जायेगी, यह अब तक स्पष्ट नहीं है.

Next Article

Exit mobile version