उत्पाद पदाधिकारियों के अनुसार मोहन साव 30 साल से नकली अंग्रेजी शराब के धंधे में लिप्त है अौर पिछले दिनों पोटका में नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी गयी थी, उसे मोहन साव का पुत्र प्रदीप गुप्ता अौर भतीजा रितेश व बबलू गुप्ता चला रहे थे. उत्पाद विभाग के अनुसार पोटका, घाटशिला, हल्दीपोखर, पोटका, सुखलाड़ा में पिछले दिनों जो नकली अंग्रेजी शराब अौर फैक्ट्री पकड़ायी थी, उसमें भी मोहन साव द्वारा सामग्री कोलकाता से मंगा कर आपूर्ति किये जाने की बात सामने आयी थी.
तब से उस पर नजर रखी जा रही थी. नकली शराब बनाने के लिए उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री वह कूरियर के माध्यम से मंगाता था. छापेमारी दल में उत्पाद अवर निरीक्षक अभिषेक आनंद, प्रदीप करमाली, अमित गुप्ता, प्रकाश मिश्रा शामिल थे.