30 सालों से नकली अंग्रेजी शराब के धंधे में है मोहन, बेटा और भतीजा भी धंधे में शामिल, नकली शराब का कारोबारी गिरफ्तार
जमशेदपुर: उत्पाद विभाग की टीम ने साकची में छापेमारी कर बागबेड़ा के जगदीशपुर रोड हरहरगुट्टू नाला के समीप रहने वाले मोहन साव उर्फ मोहन प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया है. वह बिष्टुपुर स्थित एक कोरियर कंपनी के कार्यालय से नकली अंग्रेजी शराब बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री और 20 लीटर स्प्रीट लेकर स्कूटी […]
जमशेदपुर: उत्पाद विभाग की टीम ने साकची में छापेमारी कर बागबेड़ा के जगदीशपुर रोड हरहरगुट्टू नाला के समीप रहने वाले मोहन साव उर्फ मोहन प्रसाद गुप्ता को गिरफ्तार किया है. वह बिष्टुपुर स्थित एक कोरियर कंपनी के कार्यालय से नकली अंग्रेजी शराब बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री और 20 लीटर स्प्रीट लेकर स्कूटी पर आ रहा था.
उत्पाद पदाधिकारियों के अनुसार मोहन साव 30 साल से नकली अंग्रेजी शराब के धंधे में लिप्त है अौर पिछले दिनों पोटका में नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी गयी थी, उसे मोहन साव का पुत्र प्रदीप गुप्ता अौर भतीजा रितेश व बबलू गुप्ता चला रहे थे. उत्पाद विभाग के अनुसार पोटका, घाटशिला, हल्दीपोखर, पोटका, सुखलाड़ा में पिछले दिनों जो नकली अंग्रेजी शराब अौर फैक्ट्री पकड़ायी थी, उसमें भी मोहन साव द्वारा सामग्री कोलकाता से मंगा कर आपूर्ति किये जाने की बात सामने आयी थी.
तब से उस पर नजर रखी जा रही थी. नकली शराब बनाने के लिए उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री वह कूरियर के माध्यम से मंगाता था. छापेमारी दल में उत्पाद अवर निरीक्षक अभिषेक आनंद, प्रदीप करमाली, अमित गुप्ता, प्रकाश मिश्रा शामिल थे.