पिता की आंखों के सामने ही बेटे को ट्रेलर ने चपेट में लिया, मौत
जमशेदपुर/घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के पावड़ा गांव के पास ट्रेलर की चपेट में आकर स्कूटी पर सवार मो. जावेद के पुत्र मो. जुनैद (12) की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना में पिता मो. जावेद और छोटा पुत्र मो. जाहिद (9) बाल-बाल बच गये. मृत जुनैद के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के […]
आजादबस्ती रोड नंबर चार निवासी मो. जावेद अपनी स्कूटी से दोनों बच्चों को लेकर बहरागाेड़ा अपने भाई के घर जा रहे थे. तभी विपरित दिशा से आ रही ट्रेलर से टक्कर के बाद स्कूटी के पीछे बैठा जुनैद उसकी चपेट में आ गया. उसका सिर बुरी तरह कुचल गया. दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रेलर का ग्रामीणों ने पीछा किया. यह देखकर चालक ट्रेलर छोड़ कर भाग निकला.
पुलिस ने ट्रेलर और स्कूटी को जब्त कर लिया. मो. जावेद के मित्र व कांग्रेस नेता साकिर खान ने बताया कि मो. जावेद के भाई के पुत्र का पैर टूट गया था. वह अपने दोनों बच्चों को लेकर भतीजा को देखने बहरागोड़ा जा रहा थे. वह सुबह स्कूटी (जेएच 05 बीएस/8963) पर दोनों बेटों को लेकर निकले थे. बहरागोड़ा की ओर से आ रहे टेलर (एनएल 01 /5429) ने स्कूटी को चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में जुवैद ट्रेलर के नीचे आ गया. मो जावेद बैटरी की खरीद-बिक्री का काम करते है.