वीसी पहुंची को-ऑपरेटिव कॉलेज, लटका मिला ताला

निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल इन चार्ज भी नहीं थे कॉलेज में 10.45 में वीसी शुक्ला महंती पहुंची थी कॉलेज, जारी हाेगा शोकॉज जमशेदपुर : कोल्हान विवि की कुलपति डॉ शुक्ला महंती ने सोमवार की सुबह जमशेदपुर को-अॉपरेटिव कॉलेज का अौचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि सुबह 10.45 बजे तक कॉलेज के 90 फीसदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 5:00 AM

निरीक्षण के दौरान प्रिंसिपल इन चार्ज भी नहीं थे कॉलेज में

10.45 में वीसी शुक्ला महंती पहुंची थी कॉलेज, जारी हाेगा शोकॉज
जमशेदपुर : कोल्हान विवि की कुलपति डॉ शुक्ला महंती ने सोमवार की सुबह जमशेदपुर को-अॉपरेटिव कॉलेज का अौचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि सुबह 10.45 बजे तक कॉलेज के 90 फीसदी विभागों में ताला लटका हुआ था. उस समय तक संबंधित विभाग के शिक्षक नहीं पहुंचे थे अौर कई विभागों का क्लास रूम भी नहीं खुला था. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कॉलेज के प्रिंसिपल इन चार्ज डॉ एमआर सिन्हा भी कॉलेज में नहीं थे. पता करने पर पाया गया कि वे छुट्टी पर हैं.
निरीक्षण के क्रम में कई शिक्षक-शिक्षिकाअों से पूछताछ की गयी. सोमवार को हुए निरीक्षण के बाद इस मामले में कुलपति द्वारा एक जांच रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है. इस रिपोर्ट के आधार पर को-अॉपरेटिव कॉलेज के अलग-अलग विभागों के शिक्षकों को शो-कॉज नोटिस देकर जवाब मांगा जायेगा.
कुछ विभागों में हो रही थी पढ़ाई
कुलपति ने निरीक्षण के दौरान पाया कि कॉलेज में फिजिक्स, बॉटनी व कॉमर्स डिपार्टमेंट में पढ़ाई हो रही थी. बच्चे भी पहुंचे थे, जबकि हिंदी विभाग का कक्ष खुला था व हिंदी के शिक्षक बाहर बैठे थे. दूसरी अोर इंग्लिश डिपार्टमेंट में पढ़ाई तो नहीं हो रही थी, लेकिन शिक्षक एक सेमिनार करने की तैयारी को लेकर बैठक कर रहे थे. कुलपति ने फिजिक्स, बॉटनी व कॉमर्स डिपार्टमेंट में हो रही पढ़ाई पर प्रसन्नता जाहिर की.
कॉलेज में तीन विभागों में पढ़ाई हो रही थी, लेकिन अन्य में सुबह के पौने ग्यारह बजे भी ताला लटका था. यह काफी खराब स्थिति है. इससे शिक्षा की गुणवत्ता में कैसे सुधार हो सकता है. इस मामले में जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है. संबंधित विभाग के शिक्षकों को शो-कॉज किया जायेगा.
डॉ शुक्ला महंती, कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय

Next Article

Exit mobile version