एमजीएम में मिलेगी एमआरआई की सुविधा
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में विभाग द्वारा एमआरआई सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर उप सचिव आराधना ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व अधीक्षक को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक अस्पताल में एमआइआई सेंटर, […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में विभाग द्वारा एमआरआई सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर उप सचिव आराधना ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व अधीक्षक को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक अस्पताल में एमआइआई सेंटर, कैंटीन, पार्किंग व पानी निकासी की क्या व्यवस्था है. इसकी जानकारी देने के लिए कहा गया था, ताकि अस्पताल में इन सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराया जा सके. साथ ही एमसीआई गाइड लाइन के अनुरूप क्या कमी है उसकी भी सूची विभाग को भेजने के लिए कहा गया है.