रेलवे में नौकरी दिलाने वाला िगरोह िगरफ्त में

खड़गपुर. आरपीएफ ने पांच को किया िगरफ्तार रेलवे, आर्मी और डीवीसी में राशि लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर लेते थे लाखों खड़गपुर के एक व्यक्ति ने बेटे को नौकरी के नाम पर जाल में फंसाकर पकड़वाया घाटशिला/जमशेदपुर : रेलवे, आर्मी और डीवीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खड़गपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 5:05 AM

खड़गपुर. आरपीएफ ने पांच को किया िगरफ्तार

रेलवे, आर्मी और डीवीसी में राशि लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर लेते थे लाखों
खड़गपुर के एक व्यक्ति ने बेटे को नौकरी के नाम पर जाल में फंसाकर पकड़वाया
घाटशिला/जमशेदपुर : रेलवे, आर्मी और डीवीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खड़गपुर आरपीएफ सीआइबी ने रविवार को भंड़ाफोड़ करते हुए गिरोह के पांच लोगों को धर दबोचा. गिरफ्तार किये गये लोगों में चार जमशेदपुर निवासी तथा एक घाटशिला का रहने वाला है. इनके पास से एक इंडिका कार तथा कई लोगों के दस्तावेज भी जब्त किये गये हैं.
सीआइबी ने खड़गपुर थाने में मामला दर्ज कर सोनारी निवासी कुमारदीप गुप्ता (38), जुगसलाई निवासी अमरजीत सिंह व अमृतपाल सिंह, कदमा निवासी विशाल बसाक उर्फ बिल्लू तथा मऊभंडार के रहनेवाले समिरन चटर्जी उर्फ मानू को जेल भेज दिया है. सीआइबी खड़गपुर द्वारा प्राप्त जानकारी के
चार टाटा व एक घाटशिला निवासी, कार भी जब्त
लंबी राजनीतक पकड़, रेलवे में भी सेटिंग. पूछताछ में कुमारदीप ने ऊंची राजनीतिक पहुंच और रेलवे के बड़े अधिकारियों से संपर्क होने की बात कही है. हालांकि पूछताछ में उसने किसी भी अधिकारी या राजनीतिक व्यक्ति का अभी तक नाम नहीं बताया है.
कौन-कौन गिरफ्त में
1. कुमारदीप गुप्ता (38), एम-रोड, सोनारी, जमशेदपुर
2. अमरजीत सिंह भाटिया (45), गाड़ाबासा रोड, जुगसलाई
3. अमृतपाल सिंह (28), गाड़ाबासा रोड, जुगसलाई
4. विशाल बसाक उर्फ बिल्लू (39), अर्जुन पथ, उलियान, कदमा
5. समिरन चटर्जी उर्फ मानु (35), एचसीसी कॉलोनी, मऊभंडार.

Next Article

Exit mobile version