12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पद्मावती पसंद नहीं, तो मत देखिये, पर भारत की छवि खराब न करें : डॉ अजय कुमार

जमशेदपुर: पद्मावती फिल्म अच्छी नहीं लगती, आप उसकी कहानी से सहमत नहीं हैं, तो आप फिल्म मत देखिये. लेकिन, फिल्म के के निर्देशक एवं कलाकारों को धमकी देना बंद कीजिये. इससे विदेशों में भारत की छवि खराब होती है. ये बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहीं. डॉ कुमार ने […]

जमशेदपुर: पद्मावती फिल्म अच्छी नहीं लगती, आप उसकी कहानी से सहमत नहीं हैं, तो आप फिल्म मत देखिये. लेकिन, फिल्म के के निर्देशक एवं कलाकारों को धमकी देना बंद कीजिये. इससे विदेशों में भारत की छवि खराब होती है. ये बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहीं.

डॉ कुमार ने ‘पद्मावती’ के निर्देशक संजय लीला भंसाली और अदाकारा दीपिका पादुकोण को शारीरिक चोट पहुंचाने वाली धमकी को तालिबानी फरमान करार दिया. कहा कि ऐसी धमकियों से देश की छवि खराब हो रही है.

जैक ने तैयार किया मैट्रिक का मॉडल सेट प्रश्न पत्र, परीक्षा पैटर्न में किया गया है बदलाव

ज्ञात हो कि देश के अलग-अलग भागों में कुछ नेताओं और समूहों ने कथित तौर पर पद्मावती फिल्म के निर्देशक भंसाली और फिल्म की मुख्य अदाकारा दीपिकापादुकोण का सिर कलम करने के लिए इनाम देने की घोषणा की है. हालांकि, इतिहासकारों में भी इस पर एक राय नहीं है कि रानी पद्मावती का अस्तित्व था या नहीं.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘अगर आपको फिल्म पसंद नहीं, तो इसे मत देखिए. किसी को धमकाईये मत. फिल्म के कलाकार और निर्देशक को हिंसक धमकी देने से विदेश में देश की छवि खराब होती है.’

एक किमी स्मार्ट सड़क बनाने में खर्च होंगे 14 करोड़ रुपये

डॉ कुमार ने कहा, ‘हमने ऐसे बयान देखे और सुने हैं, जिससे यही संकेत मिलता है कि भारत तालिबान बन गया है.’ पद्मावती की रिलीज पर कुछ राज्यों द्वारा प्रतिबंध के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को फिल्म की रिलीज पर फैसला लेने का अधिकार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें