मानगो बस स्टैंड पर लगेंगे 14 सीसीटीवी

जमशेदपुर : एक दिसंबर से मानगो बस स्टैंड 14 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा. इससे यात्रियों की सुरक्षा तो होगी ही, बस स्टैंड पर आने-जाने वाले हर यात्री पर नजर रखी जा सकेगी. सीसीटीवी कैमरे की एक माह तक रिकाॅर्डिंग डाटा रूम में सुरक्षित रहेगी. इससे पूर्व भी यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 5:11 AM

जमशेदपुर : एक दिसंबर से मानगो बस स्टैंड 14 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा. इससे यात्रियों की सुरक्षा तो होगी ही, बस स्टैंड पर आने-जाने वाले हर यात्री पर नजर रखी जा सकेगी. सीसीटीवी कैमरे की एक माह तक रिकाॅर्डिंग डाटा रूम में सुरक्षित रहेगी. इससे पूर्व भी यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए मानगो बस स्टैंड पर 12 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे, ताकि बस स्टैंड के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा सके. न्यू पुरुलिया बस स्टैंड और रांची बस स्टैंड से कैमरे की माॅनिटरिंग की जायेगी.

यहां लगेगा सीसीटीवी कैमरा. स्टैंड के सभी प्रवेश गेट, रांची पड़ाव, न्यू पुरुलिया बस पड़ाव, सरकारी बस स्टैंड और पूरे बस स्टैंड परिसर में.
स्टैंड से हटेगा अतिक्रमण. मानगो बस स्टैंड से जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति 30 नवंबर तक अतिक्रमण हटायेगी. स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए जेएनएसी ने बस संचालकों और दुकानदारों को बुधवार तक का समय दिया है. स्टैंड के गेट और अंदर में कई जगहों पर बस संचालकों और दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है. जहां से अतिक्रमण हटाया जायेगा.
एक से महावीर लॉजिस्टिक्स वसूली पार्किंग शुल्क. एक दिसंबर से महावीर लॉजिस्टिक्स मानगो बस स्टैंड में पार्किंग शुल्क की वसूली करेगा. 1 दिसंबर से 31 मार्च 2018 तक के लिए महावीर लॉजिस्टिक्स की पुष्पा तिवारी ने 29 लाख 96 हजार रुपये की अधिकतम बोली लगा पार्किंग का ठेका लिया है.

Next Article

Exit mobile version