जमशेदपुर : साकची के लाइफ लाइन नर्सिंग होम के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को धक्का मारने के बाद फरार हो गयी. धक्का लगने से बाइक पर सवार तीन छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
तीनों का लाइफ लाइन नर्सिंग होम में इलाज कराया गया. घायल होने वालों में मानगो दाईगुट्टु के सुधीर कुमार, राजीव और विवेक शामिल हैं. तीनों को सिर, चेहरा और पैर में चोट लगी है. तीनों वर्कर्स कॉलेज के छात्र हैं.
घटना मंगलवार की सुबह करीब 11.30 बजे की है. इस संबंध में सुधीर ने बताया कि वे लोग तीनों दोस्त हैं. बाइक से तीनों एक साथ काम से साकची गये थे. काम करने के बाद तीनों वापस अपने घर दाईगुट्टु की ओर जा रहे थे. इसी दौरान विपरित दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी और फरार हो गयी.
