13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur : चोरों का आतंक, सोनारी और कदमा के 4 फ्लैट से दिन-दहाड़े 40 लाख से अधिक के सामान उड़ाये

जमशेदपुर : मंगलवार को चोरों के आतंक से जमशेदपुर हलकान रहा. चोरों ने दिनदहाड़े सोनारी और कदमा के उन अपार्टमेंट को निशाना बनाया, जहां सीसीटीवी नहीं लगे थे. सोनारी पंचवटी नगर स्थित विजया शताब्दी अपार्टमेंट में एक ही ब्लॉक के तीन फ्लैट और कदमा विजया हेरिटेज के फिफ्थ फेज स्थित हिमाद्री अपार्टमेंट के एक फ्लैट […]

जमशेदपुर : मंगलवार को चोरों के आतंक से जमशेदपुर हलकान रहा. चोरों ने दिनदहाड़े सोनारी और कदमा के उन अपार्टमेंट को निशाना बनाया, जहां सीसीटीवी नहीं लगे थे. सोनारी पंचवटी नगर स्थित विजया शताब्दी अपार्टमेंट में एक ही ब्लॉक के तीन फ्लैट और कदमा विजया हेरिटेज के फिफ्थ फेज स्थित हिमाद्री अपार्टमेंट के एक फ्लैट को निशाना बनाया गया. इन चारों फ्लैटों से चोरों ने 70 हजार से अधिक नगदी और 40 लाख से अधिक मूल्य के गहने व जेवरात उड़ा लिये.

इन दोनों जगहों पर घटना को अंजाम देने के पहले चोरों ने काफी अच्छी तरह रेकी की थी. सभी घटना को चोरों ने दोपहर 12 से एक के बीच अंजाम दिया और उन्हें पता था कि इस दौरान घर में कोई नहीं होता. घटना का एक बड़ा कारण इन दोनों जगहों के अपार्टमेंट में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं होना था, सीसीटीवी नहीं होने के साथ-साथ आने-जाने वालों का रजिस्टर में ठीक से इंट्री नहीं होना और आने-जाने वालों से पूछताछ नहीं करना भी रहा.

सोनारी के विजया शताब्दी अपार्टमेंट में चोरों ने झेलम ब्लॉक के अलग-अलग तल्लों में स्थित बंद फ्लैटों को निशाना बनाया. इन सभी चोरियों को चोरों ने एक घंटे के अंदर अंजाम दे डाला, वह भी मेन दरवाजा का ताला तोड़कर. पहले तल्ले में स्थित राजेंद्र फिलिप्स (712), तीसरे तल्ले में स्थित केसी झा (732) और चौथे तल्ले में स्थित मोऊ चक्रवर्ती के फ्लैट (741) में चोरी की गयी. राजेंद्र फिलिप्स अपने परिवार के साथ मैसूर गये हुए हैं, शिक्षिका मोऊ चक्रवर्ती और उनकी बेटी स्कूल में थीं और केसी झा अपनी पत्नी और पोते के साथ 12 बजे ही जुबिली पार्क निकले थे. तीनों के घरों से कुल करीब 40 हजार नगद व 20 लाख के जेवरात चोरी किये गये हैं.

कुंडी काटकर घुसे, 20 लाख की चोरी : कदमा विजया हेरिटेज के हिमाद्री अपार्टमेंट के चौथी मंजिल स्थित परमेश्वर प्रसाद के फ्लैट को भी दोपहर 12 बजे के आसपास ही निशाना बनाया गया. परमेश्वर प्रसाद गम्हरिया टीजीएस कंपनी में कार्यरत हैं और उनकी पत्नी शशिप्रभा प्रसाद बिष्टुपुर संत मेरीज स्कूल में शिक्षिका हैं. परमेश्वर बैंक ऑफ इंडिया, कदमा में रुपये जमा करने गये थे.
घर लौटने के बाद उन्हें चोरी होने का पता चला. चोराें ने उनके घर से 30 हजार नगदी और 20 लाख की कीमत के जेवर उड़ा दिये. चोरों ने घर में घुसने के लिए मेन दरवाजा की कुंडी को काट डाला. साथ ही अंदर के दो कमरों की कुंडी को छेद कर उसके लॉक को उखाड़ दिया. चोरों ने तीन अलमीरा का लॉकर तोड़कर गहने निकाल लिये और खाली डिब्बे पलंग पर बिखेर दिये. शाम में कदमा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की.बहू के सारे गहने चुरा ले गये चोर. परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि उनकी टीजीएस में नाइट शिफ्ट ड्यूटी है, वह सुबह घर पर ही थे.
सोनारी में एक घंटे में तीन फ्लैटों का ताला तोड़ लाखों रुपये के जेवरात चोरी, विजय शताब्दी अपार्टमेंट के झेलम ब्लॉक को बनाया निशाना
सोनारी पंचवटी नगर स्थित विजय शताब्दी अपार्टमेंट में चोरों ने मंगलवार को दिनदहाड़े झेलम ब्लॉक को निशाना बनाते हुए तीन फ्लैटों (712, 732 व 741) का ताला तोड़कर 20 लाख रुपये से अधिक के सोने व हीरे के जेवरात तथा नकदी चोरी कर ली. चोरों ने कमरे का ताला तोड़ा और घर की आलमारी में रखे गहने और नकदी को निशाना बनाया और बाकी सामान को हाथ लगाये बिना निकल गये.
यहां तक की चांदी के गहनों को भी चोरों ने नहीं छुआ. इस पूरे घटना को चोरों ने एक घंटा में अंजाम दिया. घटना मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे से एक बजे के बीच की है. चोरी की सूचना मिलने के बाद सोनारी पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. सोनारी थाना प्रभारी अनुज कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की. चोरों ने राजेंद्र फिलिप्स, केसी झा और मौऊ चक्रवर्ती के फ्लैट को निशाना बनाया.
सोसायटी में नहीं है सीसीटीवी कैमरा. सचिव ने कहा – दिसंबर तक लगेगा कैमरा
पुलिस ने बताया कि चोरी करने आये लोगों को इस बात की जानकारी थी कि सोसायटी में कैमरे नहीं लगे हुए हैं. साथ ही उन्हें बंद घरों के बारे में भी पक्की जानकारी थी. इसी वजह से चोर गिरोह के सदस्य सही समय पर आये और एक घंटे में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो गये. सोसायटी के लोगों ने बताया कि करीब 1.15 बजे दो संदिग्ध युवकों को सोसायटी के गेट के पास देखा गया था. दोनों हाथ में दस्ताना पहने हुए थे.
स्कूल से लौटी, तो देखा कि सब चोरी हो गया : मौऊ चक्रवर्ती
विजय शताब्दी अपार्टमेंट के झेलम ब्लॉक के फ्लैट नंबर 741 में रहने वाली टीचर मौऊ चक्रवर्ती ने बताया कि जब वह स्कूल से लौटी, तो देखा कि अलमारी से सब कुछ चोरी हो गया है. मौऊ चक्रवर्ती डीएवी पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर की शिक्षिका है. वह अपनी बेटी के साथ फ्लैट में रहती है. मंगलवार को उनकी बेटी और वह दोनों स्कूल गयी हुई थीं, जब वह करीब दो बजे स्कूल से वापस आयीं, तो देखा कि उनके फ्लैट के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और गेट भी हल्का सा खुला है. वह हड़बड़ा कर फ्लैट के भीतर गयीं. बेडरूम में जाकर अलमारी देखा, तो उसका लॉक टूटा हुआ था. छानबीन के दौरान उन्होंने पाया कि उनके गहने का बैग गायब है.
चोरों ने अलमारी में रखे हुए करीब 15 हजार रुपये नकदी की भी चोरी भी कर ली. इसके बाद उन्होंने अपने परिचित को फोन कर घटना की सूचना दी. घटना की सूचना मिलने के बाद डीएवी बिष्टुपुर की प्राचार्या प्रज्ञा सिंह समेत कई अन्य शिक्षिकाओं ने भी उनके घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली.
मौऊ चक्रवर्ती ने बताया कि उनके घर से करीब 15 लाख रुपये के जेवरात की चोरी हुई है, जिसमें हीरे का नेकलेस, सोने का नेकलेस, कंगन, कानबाली, हीरे और सोने का अंगूठी, सोने की चेन सहित कई अन्य अाभूषण चोरी चले गये हैं.
गार्ड से हुई पूछताछ
पुलिस ने बताया कि जब चोरी की घटना हुई, उस वक्त गेट पर तोतिष कुमार और हंसराज गार्ड ड्यूटी पर मौजूद थे, लेकिन दोनों ने सही से आने-जाने वाले लोगों की रजिस्टर में इंट्री नहीं करायी है. पुलिस ने दोनों गार्ड से भी काफी देर तक पूछताछ की है. साथ ही उनके इन-आउट रजिस्टर की जांच भी किया है.
फैमिली घुमने गयी थी मैसूर चोरों ने घर ही साफ कर दिया
झेलम ब्लॉक के फ्लैट नंबर 712 में रहने वाले राजेंद्र फिलिप्स स्टेट बैंक आॅफ इंडिया में काम करते हैं. वे दो दिन पूर्व वह अपनी फैमिली के साथ मैसूर घूमने गये हैं. उनके परिजनों ने बताया कि वह अपने फ्लैट में ताला बंद करके गये थे. उनको फोन पर घटना की सूचना दे दी गयी है. चोरों ने उनके फ्लैट के अलमारी का लॉक तोड़कर लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिये. लेेकिन मौके पर परिवार के लोगों के नहीं रहने के कारण चोरी हुई रकम के बारे में सही जानकारी नहीं मिली पायी है, लेकिन उनके अलमारी से भी लाखों के जेवरात की चोरी हुई है. ऐसा स्थानीय लोगों का कहना था.
पोती को लेकर जुबिली पार्क गया लौटा तो ताला टूटा पाया : केसी झा
झेलम ब्लॉक के फ्लैट नंबर 732 में रहने वाले केसी झा ने बताया कि वह फाइनेंस एडवाइजर हैं. वे अपनी पत्नी और पोती के साथ दोपहर करीब 12 बजे जुबिली पार्क घूमने के लिए गये थे.पोती को पार्क घुमाने के बाद दोपहर करीब एक बजे लौटे, तो देखा कि फ्लैट का ताला टूटा हुआ है और कुंडी लगी है. इसके बाद वे फ्लैट के कमरा में गये, तो देखा कि उनके दोनों बेडरूम की अलमारी टूटी है और उसमें रखे जेवरात और करीब 20 हजार रुपये की चोरी हो गयी है. श्री झा ने बताया कि उनके अलमारी से सोने का कंगन, सोने का चेन, सोने का कनबाली, समेत कुछ अन्य जेवरात की चोरी हुई है. जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये है.
सोसायटी में नहीं लगा है सीसीटीवी कैमरा
सोनारी पंचवटी नगर स्थित विजय शताब्दी अपार्टमेंट के सोसायटी में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है. कैमरा नहीं लगे होने के कारण चोर गिरोह के सदस्य आसानी से घटना को अंजाम देने के बाद सोसायटी से निकल गये. पुलिस-प्रशासन के चेतावनी और अनुरोध के बाद भी कई सोसायटी के संचालकों ने कैमरा नहीं लगवाया है. हाल में शिवम अपार्टमेंट में हुई घटना के बाद भी सोनारी थाना में सोसायटी की बैठक बुला कर कैमरा लगाने और गार्ड को तैनात करने का आदेश दिया गया था, लेकिन उसके बाद भी पुलिस की बात को सोसायटी के लोग दरकिनार कर रहे हैं. ऐसे में गिरोह के लोग बगैर सीसीटीवी वाले सोसायटी को निशाना बना कर उसमें चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है.
दिसंबर में लगेगा सीसीटीवी कैमरा : सचिव
सोसायटी के सचिव अमिताभ जयसवाल ने बताया कि विजय शताब्दी सोसायटी में दिसंबर में कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी लगाने वाले कई कंपनी से कोटेशन लिया गया था. उसमें से एक कंपनी को फाइनल कर दिया गया है, जिसे दिसंबर से लगाने काे आदेश भी दिया गया था. उसे जल्द शुरू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें